6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 15 से, केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 198 हुई

आज से कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं खरीदी संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification
Wheat procurement at support price from 15, number of centers increased to 198

Wheat procurement at support price from 15, number of centers increased to 198

विदिशा. जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 15 अप्रेल से शुरू होगी। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई है। खरीदी का कार्य आसान तरीके से हो सके इसके लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 198 कर दी गई है। मालूम हो कि लॉक डाउन के चलते समर्थन मूल्य खरीदी का कार्य पिछड़ रहा है। इससे किसानों की भी मुश्किलें बढ़ गई है। उनका अनाज खेत व खलिहानों में असुरक्षित रखा हुआ है। अनाज नहीं बेच पाने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही थी वहीं उनके अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे थे। किसानों द्वारा खरीदी के लिए लगातार मांग की जा रही थी। इन सभी स्थितियों को देखते हुए 15 अप्रेल से समर्थन मूल्य पर खरीदी का यह कार्य शुरू हो रहा है। जिला स्तर पर इसकी तैयारी कर ली गई है एवं प्रशासन द्वारा खरीदी केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समितियों से कहा गया है।

153 से 198 हुए केंद्र
किसानों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े एवं केंद्रों पर किसानों की अधिक भीड़ न लगे, इसके लिए खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। गत वर्ष जिले में इन केंद्रों की संख्या 153 थी जिन्हें बाद में 16 1 किए गए और अब इनकी संख्या बढ़ाकर 198 कर दी गई है। वहीं चने के कुल 49 केंद्र बनाए गए हैं।

हर दिन 6 किसान पहुंच सकेंगे केंद्रों में
कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर किसानों के भीड न रहे इसके लिए हर खरीदी केंद्र में सिर्फ 6 किसानों को ही अनाज विक्रय के लिए मैसेज दिए जाएंगे। वही केद्रों में कोरोना से बचाव संबंधी इंतजामों के अलावा किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो ऐसी समुचित व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण आज से
जानकारी के अनुसार सभी खरीदी केंद्र के केंद्र प्रभारी, आपरेटर, सर्वेयर आदि को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षण की भी तैयारी की गई है। यह प्रशिक्षण 13 एवं 14 अप्रेल को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले इस प्रशिक्षण में अलग-अलग समय में अलग.अलग शाखाओं के कर्मचारी शामिल होंगे।

समर्थन मूल्य पर खरीदी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। हर दिन, हर केंद्र पर सिर्फ 6 -6 किसानों को ही मैसेज दिए जाएंगे। वे ही किसान अनाज लेकर आएं। अन्य लोगों को साथ लाने से बचें ताकि केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो।
-रश्मि साहू, जिला खाद्य अधिकारी