विदिशा। बारिश का
मौसम शुरू होते ही प्रशासन ने फिर पौधरोपण की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार शहर में
5 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। यह भी निर्देश
दिए गए हैं कि शहर में रोपे जाने वाले पौधे कम से कम 5 फीट की ऊंचाई के हो, ताकि
उनकी अधिक देखभाल न करना पड़े।
कलेक्टे्रट सभागार मे शुक्रवार को इस सिलसिले
में कलेक्टर एमबी ओझा ने स्वयंसेवी संगठनों, बेतवा उत्थान समिति, व्यापारियों तथा
शिक्षण संस्थानों की बैठक ली। उन्होेने जन अभियान परिषद को ग्रामीण क्षेत्रो में
पौधरोपण की जिम्मेदारी सौंपी। पौधों का इंतजाम वन विभाग के सहयोग से प्रशासन करेगा।
यदि पांच फीट के पौधे जिले में उपलब्ध नहीं होंगे तो उन्हें भोपाल से मंगाने के लिए
कहा। मुक्तिधाम समिति के सचिव मनोज पांडेय ने शहर में जब पौधरोपण की बात कही तो
पूर्व नपाध्यक्ष अशोक ताम्रकार ने पूछा कहां लगाएंगे शहर में पौधे जगह बताएं?
पांडेय ने जवाब दिया- बहुत जगह है, कहीं भी लग जाएंगे। इस पर ताम्रकार ने कहा
कि-कहां लगाओगे ये बताओ, पौधों की जगह तो शहर में पेवर ब्लॉक लगवाए जा रहे हैं।
ये कार्य भी जरूरी
एसएटीआई के प्रो. आरएन शुक्ला ने अधिक समय तक सुरक्षित
रहने और मिट्टी का क्षरण रोकने वाले करंज, गुलमोहर, शीशम आदि पौधे रोपने की
आवश्यकता जताई। बेतवा उत्थान समिति सचिव अतुल शाह ने बेतवा किनारे मिट्टी का क्षरण
रोकने वाले पौधे लगाने की जरूरत बताई। भाजपा नेता मुकेश टंडन ने पौधरोपण और संरक्षण
के लिए नगर में जागरूकता अभियान चलाने को कहा। पौधों की सुरक्षा के लिए रियायती
दरों पर ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की भी बात हुई। कलेक्टर ने नए कम्पोजिट भवन,
कॉलोनियों में पौधे रोपने की आवश्यकता जताई। पौधरोपण के लिए एसडीएम आरपी अहिरवार को
नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।