अजब गजब

13 साल का बच्चा बना टेट्रिस गेम जीतने वाला पहला मानव

मशीन परास्त : 40 साल में सिर्फ एआइ से हारा था ब्लॉक्स वाला वीडियो का खेल, 157 के लेवल पर पहुंचकर अमरीका के विलिस ने बनाया रेकॉर्ड

2 min read
Jan 05, 2024
13 साल का बच्चा बना टेट्रिस गेम जीतने वाला पहला मानव

वॉशिंगटन. अमरीका में 13 साल का बच्चा वीडियो गेम टेट्रिस को हराने वाला पहला मानव खिलाड़ी बन गया है। अब तक एआइ ही इस गेम की किल स्क्रीन तक पहुंच पाया था। किल स्क्रीन तब होती है, जब खिलाड़ी गेम को क्रैश करने के स्तर पर पहुंच जाता है। गेम रिलीज होने के 40 साल बाद कोई मानव इसे नहीं हरा पाया था। अमरीका के ओक्लाहोमा में रहने वाले बच्चे विलिस गिब्सन को यह गेम जीतने में सिर्फ 38 मिनट लगे। विलिस ने अपने यूट्यूब चैनल पर उस क्षण का एक वीडियो पोस्ट किया, जब वह लेवल 157 पर पहुंचा, जिसके बाद गेम क्रैश हो गया। यानी गेम ने हार मान ली।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे ने अपनी 38 मिनट की दौड़ के अंत में जैसे ही गेम जीता, स्क्रीन क्रैश हो गई और ब्लॉक बंद हो गए। गेम जीतने के बाद बच्चा यह कहते हुए अपनी कुर्सी पर गिर गया कि मैं बेहोश होने वाला हूं। मैं अपनी अंगुलियों को महसूस नहीं कर सकता। कुछ साल पहले तक खिलाडिय़ों का मानना था कि टेट्रिस गेम को सिर्फ 30 के लेवल तक खेला जा सकता है। एकरलुंड नाम का गेमर 2010 में लेवल 30 तक पहुंचने में कामयाब रहा था। विलिस गिब्सन गेम में शतक से भी आगे के लेवल तक पहुंच गया।

सोवियत इंजीनियर ने बनाया था 1984 में

टेट्रिस वीडियो गेम को मूल रूप से 1984 में सोवियत इंजीनियर एलेक्सी पजित्नोव ने बनाया था। यह लोकप्रिय गेम दुनियाभर में मोबाइल फोन, कंसोल और प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इसमें तेज गति से गिरने वाले ब्लॉक्स को सही क्षैतिज रेखाओं में व्यवस्थित करना होता है। कई गेमर्स ने यह देखने के लिए हाइपरटैपिंग और अन्य तकनीकों का सहारा लिया कि वे कितनी दूर तक जा सकते हैं।

तीन टेट्रिस विश्व रेकॉर्ड भी तोड़ दिए

विलिस गिब्सन को यूट्यूब पर ब्लू स्कूटी के नाम से जाना जाता है। उसने 11 साल की उम्र से यह गेम खेलना शुरू किया और कई गेमिंग टूर्नामेंट में भाग लिया। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर लिखा, जब मैंने यह गेम खेलना शुरू किया तो सोचा नहीं था कि इसे हरा दूंगा। गेम को हराने के साथ-साथ उसने समग्र स्कोर और तीन टेट्रिस विश्व रेकॉर्ड भी तोड़ दिए।

Published on:
05 Jan 2024 12:11 am
Also Read
View All

अगली खबर