25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीढ़ की हड्डी में हो रहे दर्द से थी परेशान, सर्जरी में निकली बंदूक की गोली

Bullet Found in Backbone : 19 वर्षीय युवती दो साल से कमर दर्द से थी परेशान एक्स-रे में कोई चीज फंसी हुई दिखाई दी तो डॉक्टरों ने की सर्जरी

less than 1 minute read
Google source verification
Backbone

Bullet Found in Backbone

नई दिल्ली। किसी को बंदूक (Bullet) की गोली लग जाए तो उसकी जान पर बन आती है। मगर हैदराबाद में एक महिला देखने को मिली जिसे गोली तो लगी थी, मगर कब इस बात का पता खुद उसे नहीं था। मामले का खुलासा हाल ही में उसकी रीढ़ की हड्डी (Backbone) की सर्जरी के दौरान हुआ। जिसमें डॉक्टरों ने हड्डी में छिपी गोली (बुलेट) निकली।

नशा नहीं पत्नी छोड़ने को तैयार है ये बुजुर्ग शख्स, बातें सुनकर जज हैरान

हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एनआईएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 19 वर्षीय युवती की रीढ़ की हड्डी से एक गोली (बुलेट) निकली है। डॉक्टरों ने बताया कि असमा बेगम नाम की इस युवती को पिछले दो साल से कमर में दर्द की शिकायत थी। युवती का एक्स-रे किया गया तो उसमें कोई चीज फंसी हुई दिखाई दी। आपरेशन किया गया तो उसमें बुलेट निकली। मगर हैरानी की बात यह है कि महिला को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। ऐसे में पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।