
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बच्ची और गोरिल्ला ( Gorillas ) की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल इस फोटो के पीछे इतनी प्यारी कहानी है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। इस बात से तो आप सभी अच्छे से वाकिफ होंगे कि जानवरों की याददाश्त बहुत तेज होती है।
टेंसी नाम की बच्ची बचपन से ही फोटो में दिख रहे गोरिल्ला के साथ पली बढ़ी हैं। क्योंकि उनके पिता का एक जू ( ऎदद ) था। इस जू का नाम Howletts Zoo था। यहां दो गोरिल्ला रहते थे। जो उस वक़्त छोटे थे। उनके नाम Bimms और Djalta थे।
यह दोनों गोरिल्ला टेंसी के साथ खेलते थे। इन तीनों में खूब बनती थी। इसके बाद Aspinall Foundation की ओर से एक पहल की गई। जिसमें यह तय हुआ कि इन दो गोरिल्ला को उनके नेचुरल हैबिटेट वेस्टर्न अफ्रीका छोड़ा जाए। उन्हें वहां छोड़ दिया गया। इस वजह से टेंसी अपने दोस्तों से अलग हो गई थी।
एक दिन टेंसी के पापा और वो 12 वर्षों बाद Bimms और Djalta से मिलने के लिए अफ्रीका पहुंच गए। जहां उनके पिता और वो नदी किनारे उन्हें बुलाते रहे। लेकिन काफी देर तक वे दोनों नहीं मिले। पिता और बेटी उम्मीद छोड़ चुके थे। इस बीच अचानक से एक गोरिल्ला दिखाई दिया।
Bimms और Djalta ने टेंसी को पलक झपकते ही पहचान लिया। उन्होंने टेंसी को सूंघा और उसे किस किया। वो उसके साथ वैसे ही खेलने लगे और तीनों अपने बचपन की यादों में खो गए। टेंसी बचपन में अपने जू के टाइगर्स, गोरिल्ला, भेड़ियों के साथ भी खेल चुकी हैं। लेकिन इन दोनों गोरिल्ला से उसकी खास बनती हैं।
टेंसी और दोनों गोरिल्ला की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी वायरल हो रहा था। इससे ये ही सीख मिलती है कि जानवर कुछ भी नहीं भूलते। जानवर और इंसान की इतनी अनोखी दोस्ती वाकई पूरी दुनिया के लिए मिसाल है।
Published on:
09 May 2020 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
