
मरने से पहले क्या थे राजकुमारी डायना के आखिरी शब्द, 20 साल बाद इस शख्स ने खोला था ये राज
नई दिल्ली। 22 साल पहले एक भीषण सड़क दुर्घटना में राजकुमारी डायना के मरने पर पूरी दुनिया सन्न रह गई थी। 31 अगस्त 1997 की उस रात को मौत की आगोश में जाने से पहले एक फायर फाइटर ने उनके मुंह से निकले आखिरी शब्द सुने थे। फायरफाइटर को इस राज को खोलने में पूरे 20 साल का समय लग गया। डायना के निधन के बाद उसकी हिम्मत नहीं हुई कि वह किसी को उनके मुंह से निकले वो आखिरी शब्द बता पाए, लेकिन एक दिन उसने हिम्मत कर के दुनिया को उसके बारे में बताने की सोची। फायर फाइटर ज़ेवियर गोउरमलोन ( Xavier Gourmelon) पहले वो आदमी थे जो डायना के कार क्रैश की जगह पर पहुंचे थे। वो पास ही के फायर स्टेशन पर तैनात थे। ज़ेवियर का कहना था कि 'कार की हालत एकदम खराब हो चुकी थी।' उनका कहना था कि पहली नज़र में ही वह एक्सीडेंट ड्रिंक एंड ड्राइव का लग रहा था। उनका कहना था कि उस घटना के दौरान कार में तीन आदमी और एक महिला मौजूद थी।
ज़ेवियर ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि कार का ड्राइवर हेनरी पॉल मौके पर ही दम तोड़ चुका था। डायना के साथ पीछे की सीट पर बैठे उनके कथित बॉयफ्रेंड डोडी अल फायद की हालत बेहद खराब थी। जब डोडी को कार के मलबे से बाहर निकाला गया तब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। ड्राइवर के बगल में बैठे डायना के बॉडीगार्ड ट्रेवर रीज होश में थे। ट्रेवर रीज को कार का मलबा काटकर निकाला गया। उनको ज्यादा चोट नहीं आई थी जिसकी वजह से वो बच गए। घायल ट्रेवर बार-बार यही पूछते रहे "कहां हैं राजकुमारी? कहां हैं वो?" लेकिन रेस्क्यू टीम ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा। ज़ेवियर को इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं था कि पीछे घायल पड़ी महिला कौन है। डायना के शरीर में हरकत हो रही थी जिसकी वजह से ज़ेवियर को लग गया था कि वह जिंदा है। एक इंटरव्यू में ज़ेवियर ने खुलासा किया कि " मैं साफ देख सकता था कि उनके दाएं कंधे पर चोट आई थी, लेकिन उसके अलावा उनके पूरे शरीर पर एक खून का धब्बा तक नहीं था।"
फायर फाइटर ज़ेवियर को देखते ही डायना के मुंह से निकला, "My God, What Happend?" (हे भगवान! क्या हुआ?) किसी को पता नहीं था यह राजकुमारी डायना के मुंह से निकले आखिरी शब्द होंगे। ज़ेवियर ने उनका हाथ पकड़कर शांत रहने के लिए कहा और उन्हें भरोसा दिलाया कि वो उनकी मदद करेंगे। ज़ेवियर ने तुरंत डायना को ऑक्सीजन दिया और उन्हें कार से बाहर निकाला। ज़ेवियर का कहना था कि, " कुछ समय बाद राजकुमारी की धड़कने रुक गईं।" ज़ेवियर को लगा उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। ज़ेवियर ने तुरंत उनके सीने पर दबाव देना शुरू किया। कोशिश के कुछ सेकंड के बाद राजकुमारी का दिल फिर से धड़कने लगा। उन्हें लगा कि डायना को कुछ नहीं होगा। ज़ेवियर को डायना के बारे में तब तक कुछ नहीं पता था जब तक उन्हें एम्बुलेंस में ले जाते समय कम्पाउंडर ने उनका नाम नहीं लिया। ज़ेवियर को तब पता चला कि वे प्रिंसेस ऑफ वेल्स हैं।
ज़ेवियर बहुत टूट गए जब उन्हें पता चला कि राजकुमारी डायना का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में सामने आया कि राजकुमारी को अंदरूनी चोटें आई थीं जिससे उनके शरीर के अंदर लगी चोट से उनका काफी खून बह चुका था। ज़ेवियर को पूरा यकीन था कि राजकुमारी बच जाएंगी लेकिन उनकी मौत की खबर उन्हें हैरान कर गई। अपने इंटरव्यू में ज़ेवियर का कहना था कि "उस रात का पूरा दृश्य मेरी आंखों के सामने आज भी नाचता है जिसे मैं ज़िंदगीभर नहीं भुला सकता।"
Updated on:
03 Mar 2019 02:26 pm
Published on:
03 Mar 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
