20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन का सबसे वजनी इंसान: जैसन को घर से निकालने के लिए लानी पड़ी क्रेन, 5 साल से नहीं निकले बाहर

30 साल के जैसन होल्टन का वजन 317 किलो है पिछले 5 साल से घर से बाहर नहीं निकले

2 min read
Google source verification
Jason Holton weighs 317 kg

Jason Holton weighs 317 kg

नई दिल्ली। दुनिया भर में लोग तरह-तरह की बीमारी से ग्रसित होते हैं, लेकिन एक युवक अपने अधिक वजन के कारण 5 साल तक घर के भीतर कैद रहा। वह युवक है ब्रिटेन निवासी जैसन जिनकी उम्र 30 वर्ष है। जैसन का वजन इतना बढ़ गया कि उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए दरवाजा छोटा पड़ गया। आखिर घर की खिड़की तोड़कर क्रेन के सहारे उन्हें घर से बाहर निकाला गया। जैसन होल्टन का वजन 317 किलो है और ओवर वेट के कारण वे पिछले 5 साल से घर में बंद थे। इमरजेंसी में उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला गया।

जंक फूड से बढ़ा मोटापा
जैसन भी साधारण ज़िंदगी जी रहे थे लेकिन जंक फूड उनकी कमज़ोरी थी। रोजाना उन्हें इन वस्तुओं से करीब 10 हजार कैलोरी मिलती थी और सालों ज्यादा मात्रा में जंक फूड खाने से उनका वजन इतना बढ़ा कि बिना मदद के वे एक इंच हिल तक नहीं पाते थे।

ताजी हवा के लिए तरस गए थे जैसन
जैसन घर के भीतर लंबे समय तक बंद रहने से ऊब चुके थे ऐसे में उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर खुद बुलाया जब उन्हें निकालने की कोशिश की गई यह कोशिश नाकाम रही इसके बाद खिड़की तोड़कर उन्हें घर से बाहर निकाला गया। 5 साल बाद उन्होंने खुली हवा में सांस ली।

लिम्फोडिमा बीमारी ने कर दी जैसन की ज़िंदगी की खराब

जैसन के वजन बढ़ने का कारण है लिम्फोडिमा बीमारी। इस बीमारी में बीमार के पैरों में इतनी सूजन आ जाती है कि पूरे शरीर पर इसका गलत असर पड़ता है। 52 साल की जैसन की मां लीजा को डर है कि कहीं उनका इकलौता बेटा हमेशा के लिए बिछड़ ना जाये। डॉक्टर ने जैसन की उम्र 5 साल और बताई है यह सुनकर जैसन की मां का हाल बुरा है।

2014 से बजी खतरे की घंटी
2014 से जैसन होम डिलीवरी के माध्यम से खाना मंगाने लगे। वे हर दिन 2,886 रुपए का खाना मंगवाते, इस हिसाब से सालभर में खाने पर करीब 9,61,876 रुपए खर्च होते थे जो उनकी इस स्थिति के लिए ज़िम्मेदार हुआ।