20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 साल की दादी को हुआ 22 साल के लड़के से प्यार, दोनों ने ठानी शादी करने की जिद

Old lady And Young Guy fall in Love : उत्तर प्रदेश के आगरा का है मामला, निपटारे के लिए परिजन पहुंचे थाने सात बच्चों की मां और पांच बच्चों की दादी है महिला

less than 1 minute read
Google source verification
couple.jpg

Old lady And Young Guy fall in Love

नई दिल्ली। कहते हैं प्यार अंधा होता है। ये उम्र या जात-पात की बेड़ियों को नहीं मानता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले का सामने आया है। जहां रहने वाली एक 60 साल की दादी (grand mother) को एक 22 साल के लड़के से प्यार हो गया। हैरानी वाली बात तो यह है कि युवक को भी वह बहुत पसंद है और दोनों शादी करना चाहते हैं।

ज्वालामुखी के लावे में पिघलकर शीशे में बदल गया इंसान का दिमाग, वैज्ञानिकों को मिले चौंकाने वाले अवशेष

मामले को बढ़ता देख महिला के पति युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गए। उसी दौरान युवक भी परिवारवालों के साथ वहीं पहुंच गया। दोनोंपक्षों में विवाद (dispute) हो गया। चूंकि महिला सात बच्चों की मां और पांच बच्चों की दादी है। ऐसे में इतने कम उम्र के युवक से रिश्ता रखना बेमेल है। परिवार वालों ने दोनों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। महिला और युवक दोनों ही शादी करने की बात को लेकर अड़े रहे। ऐसे में मजबूरन पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने युवक पर शांति भंग की एफआईआर लिखी है। बताया जाता है कि युवक और महिला कई बार बिना बताए घर से गायब हो चुके हैं।