11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जीते जी अपनी कब्र देख चौंका शख्स, 4 महीने बाद खुला राज

Alive Person's Grave : स्कॉटलैंड के टेयसाइड जगह का है मामला, शख्स ने इस घटना को बताया साजिश पीड़ित शख्स का नाम एलन है, वे नहीं चाहते कि मरने के बाद उन्हें दफनाया जाए

2 min read
Google source verification
kabra1.jpeg

Alive Person's Grave

नई दिल्ली। अगर आपको जीते जी मार दिया जाए और आप खुद ही अपनी कब्र देखे तो आपको कैसा लगेगा। जाहिर-सी बात है आप चौंक जाएंगे। ऐसा ही एक झटका स्कॉटलैंड (Scottland) के एक शख्स को लगा। जब उसने कब्रिस्तान (Grave) में खुद की बनी कब्र देखी। इतना ही नहीं उस पर लगे पत्थर पर उसका और उसकी पूर्व पत्नी का नाम भी लिखा हुआ था। जबकि उसकी पत्नी से वह निजी कारणों के चलते 26 साल पहले ही अलग हो चुका था।

चैंपियन पत्नी से पंगा लेना पड़ा महंगा, कराटे मार तोड़ा पति का पैर

मामला स्कॉटलैंड के टेयसाइड नामक जगह की है। यहां एलन हेटेल नाम के शख्स रहते हैं। जिनकी उम्र 75 साल है। उनके मुताबिक पिछले चार महीनों से उनसे कोई मिलने नहीं आता था और न ही उन्हें कोई फोन करता था। इतने दिनों से जब किसी ने उनका हाल चाल नहीं लिया तो उन्होंने इसकी वजह जानने की कोशिश की। तब उन्हें किसी ने बताया कि घरवालों ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया है। कब्रिस्तान में उनकी कब्र है। इसमें उनका और उनकी एक्स वाइफ का नाम लिखा हुआ है। एलन के मुताबिक जब वे पत्नी के साथ रहते थे तब उनकी इच्छा थी कि मरने के बाद दोनों को एक ही जगह दफन किया जाए।

जीते जी अपनी कब्र देखकर एलन को काफी धक्का लगा है। वह इस बात से काफी नाराज हैं। एलन चाहते है कि मरने के बाद उनका दाह संस्कार (cremation) हो, न कि उन्हें दफनाया जाए। मगर ऐसे कारनामे से उनका सामाजिक जीवन खत्म हो गया है। ऐसी घटिया हरकत के पीछे शरारती तत्वों का हाथ है। शायद उनहोंने ही उनकी पूर्व पत्नी को ऐसा करने के लिए उकसाया होगा। वे मामले का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।