नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2021 12:07:16 am
Pratibha Tripathi
नई दिल्ली। हमारी धरती में कुछ चीजे ऐसी होती है जो हर किसी के लिये रहस्यमई बनी रहती है। जिसके बारे में ना तो विज्ञान पता लगा पाया है ना ही इसका रहस्य कोई और जान पाया है। रहस्यों से भरी इस दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां पर प्रकृति अपना कहर हमेशा बरपाती रहती है लेकिन आज भी प्रकृति के इस कहर को कोई नही समझ पाया है। दरअसल इस जगह पर आसमानी बिजली कड़कती ( The Most Electric Place On Earth) रहती है। यह घटना वेनेजुएला में कैटाटुम्बो नदी (Catatumbo River in Venezuela) के ऊपर घटती है।