वन विभाग की टीम ने चोपना के पास ग्राम लखीपुर में दो भाइयों से सोमवार तेंदुए की खाल और सांभर, चीतल की सींग बरामद की गई है। कार्रवाई के लिए पुलिस बल भी पहुंचा। आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर वन मंडल के सारणी वन परिक्षेत्र चोपना सार्कि ल के लखीपुर में दो भाइयों से तेंदुए की खाल और सांभर व चीतल के सींग जब्त किए हैं। सारणी रेंजर मंगेश बुंदेला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लखीपुर के में अनाथ बंगाली के घर तेंदुए की खाल रखी हुई है। वनकर्मी और पुलिस की टीम ने अनाथ के घर छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान अनाथ के घर से तेंदुए की पूरी खाल मिली है। खाल लगभग पांच से छह माह पुरानी बताई जा रही है। पूछताछ में अनाथ ने अपने भाई रविन के घर में सींग होना बताया। वन विभाग ने रविन के घर भी तलाशी ली। यहां से भी विभाग के कर्मचारियों को चीतल और सांभर के सींग, जाल और आरा मिला है। दोनों के घर से सागौन भी जब्त की है। आरोपियों द्वारा घर में ही फर्नीचर तैयार किया जाता था। आरोपियों से खाल और सीग बरामद होने से तेंदुए के शिकार की आशंका जताई जा रही है। दोनों आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के लिए वन अमले के साथ पुलिस बल भी पहुंचा था। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जांच के बाद अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।