24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वजन कम करने के लिए लड़की ने चुना था ये आसान रास्ता लेकिन मिला ऐसा खौफनाक अंजाम जिसे देख मिलेगी सीख

पेट की चर्बी से काफी लंबे समय से परेशान थी यह लड़की। स्लिम बनाने वाली दवाईयों का लगातार करती रही सेवन।  

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jul 18, 2018

जिआयोली

वजन कम करने के लिए लड़की ने चुना था ये आसान रास्ता लेकिन मिला ऐसा खौफनाक अंजाम जिसे देख मिलेगी सीख

नई दिल्ली। आजकल के दौर में युवा पीढ़ी में फिटनेस को लेकर काफी क्रेज है। खुद को स्लिम-ट्रिम और पर्सनैलिटी को निखारने के लिए लोग जिम का सहारा लेते हैं या जॉगिंग की राह चुनते हैं। बॉडी को शेप में लाने के लिए लोगों को हर रोज घंटों पसीना बहाना पड़ता है। ऐसा महीनों तक करने के बाद तब जाकर कहीं मेहनत का फल मिलता है।

अब कुछ अच्छा पाने के लिए मेहनत तो करना ही पड़ता है क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता है। जो लोग शॉटकर्ट का रास्ता अपनाते हैं, उन्हें लॉन्गटर्म का नुकसान हो जाता है। अब इस संदर्भ में आप इस लड़की को ही देख लीजिए जिसकी स्लिम बनने की ख्वाहिश के चलते उसके साथ कुछ ऐसा हो गया जिससे लेने के देने पड़ गए।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बाजार में शरीर को दुबला बनाने के लिए, मोटा बनाने के लिए, कद की लंबाई बढ़ाने के लिए कई तरह की दवाईयां मिलती हैं, जो इस बात का दावा करती है कि उसके सेवन से समस्याओं का हल हो जाएगा। विज्ञापनों को देखकर या पढ़कर हम उन्हें खरीद भी लेते हैं।

कुछ ऐसा ही किया चीन की इस महिला ने। 25 साल की इस महिला का नाम जिआयोली है। अपने पेट की चर्बी से जिआयोली काफी लंबे समय से परेशान थी।

दरअसल,जिआयोली ने एक विज्ञापन में देखा था कि किसी दवाई से उसके पेट की चर्बी कम हो जाएगी। आज से करीब सात साल पहले जिआयोली ने पेट की चर्बी से छुटकारा पाने के लिए इन दवाईयों को लेना शुरू किया।

जिआयोली को हैरानी तब हुई जब वजन घटने के स्थान पर और बढ़ने लगा। इन दवाईयों का साइड इफेक्ट इतना ज्यादा था कि जिआयोली की हालत दिन-ब-दिन खराब होती गई।

आखिरकार इन सबसे परेशान होकर जिआयोली ने आॅपरेशन कराने का फैसला किया। उसने इसके लिए डॉक्टर से कन्सल्ट किया और उन्हें दवाईयों के बारे में पूरी बात बताई।

जिआयोली की इस बात से हमें इस बात की सीख जरूर मिलती है कि बिना डॉक्टर के परामर्श के मार्केट में मिलने वाली किसी भी तरह के मेडिसिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। दूसरी बात यह साबित होती है कि किसी भी काम में मनचाही मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत का रास्ता अपना चाहिए और शॉर्टकर्ट से बचना चाहिए।