30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस देश की 27.4 फीसदी आबादी है सिर्फ हिंदू, कभी श्री राम का नाम लेकर दिया था झांसा

1873 से 1916 के वर्षों के दौरान करीब 34,000 से अधिक भारतीय मजदूरों को 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया, उनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार से थे।

2 min read
Google source verification
suriname

इस देश की 27.4 फीसदी आबादी है सिर्फ हिंदू, कभी श्री राम का नाम लेकर दिया था झांसा

नई दिल्ली। सूरीनाम, आधिकारिक तौर पर सूरीनाम गणराज्य, दक्षिण अमरीका महाद्वीप के उत्तर में स्थित एक देश है। सूरीनाम पूर्व में फ्रेंच गुयाना और पश्चिमी गयाना स्थित है। इसके इतिहास की बात करें तो सूरीनाम 25 नवंबर, 1975 को नीदरलैंड से आजादी मिली थी। सूरीनाम का समाज बहुसांस्कृतिक है, जिसमें अलग-अलग जाति, भाषा और धर्म वाले लोग निवास करते हैं। देश की एक चौथाई जनता प्रति दिन 2 डा़लर से कम पर जीवनयापन करती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, सूरीनाम में 27.4 फीसदी आबादी सिर्फ हिंदुओं की है। बहुत संघर्षों के बाद 1975 में सूरीनाम को नीदरलैंड के शासन से आजादी मिली और यहां नया संविधान बना। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जून, 1873 को, पहली बार कई मजदूर भारत से सूरीनाम की आधुनिक राजधानी पैरामारिबो पहुंचे थे। इसके बाद 1873 से 1916 के वर्षों के दौरान करीब 34,000 से अधिक भारतीय मजदूरों को 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया, उनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार से थे।

बता दें कि, 17 वीं शताब्दी में सूरीनाम पर ब्रिटिश और डच लोगों का कब्जा था, वे वहां पर बाहर से लोगों को ले जाकर अपने फायदे के लिए उनसे खेती करवाया करते थे। डच लोगों ने इन भारतीयों को श्री राम की पवित्र भूमि और तीर्थयात्रा बताकर सूरीनाम पहुंचा दिया और बाद में उन्हें वहां की नागरिकता दे दी। यह जानकार आपको हैरानी होगी कि सूरीनाम में सबसे अधिक भोजपुरी या कैरीबियन भाषा बोली जाती है। कहा जाता है डच लोगों ने इन भारतीयों को श्री राम की पवित्र भूमि और तीर्थयात्रा बताकर सूरीनाम पहुंचा दिया और बाद में उन्हें वहां की नागरिकता दे दी। खास बात यह है कि, सूरीनाम बहुत से प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों की जन्म-भूमि भी रहीसूरीनाम दक्षिण अमरीका का क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से सबसे छोटा संप्रभु देश है। इसकी राजधानी पारामारिबो है।