18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन के नियम तोड़ रही है ये ‘टॉप मॉडल’, पीछे की हकीकत जान उड़ जाएंगे होश

मेलनी न्यू यॉर्क में एक कामयाब मॉडल हैं, हांलाकि उन्होंने मॉडलिंग को करियर बनाने के बारे में कभी नही सोंचा था।

2 min read
Google source verification
a model with a rare genetic disorder breaking fashion rules

फैशन के नियम तोड़ रही है ये 'टॉप मॉडल', पीछे की हकीकत जान उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। पुतले की तरह दिखने वाली इस महिला ने मेकअप के जरिए ऐसा रूप नहीं पाया है। वह असल में ऐसी ही है। ये एक ऐसी मॉडल है जिसकी तस्वीर पहली नजर में देखकर आप धोखा खा जाएंगे। ये हैं अमेरिका की कामयाब मॉडल मेलनी गेडोस। 29 साल की गेडोस एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया नामक एक रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर के चलते ऐसी हैं। बहुत लोग अब तक इसे मेकअप का ही कमाल समझते हैं लेकिन वह वास्तव में ऐसी ही है। इस खतनाक बीमारी से जूझती इस मॉडल के न तो बाल हैं और न ही नाखून। अब वो किसी पुतले की तरह दिखाई देती है। आपको बता दें इस बीमारी में दांत, नाखून, हड्डियों, स्किन और ग्लैंड्स की ग्रोथ पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेलनी गेडोस के होंठ और तालू जन्म से ही कटे-फटे थे। उनके आंख और कान में भी विकृतियां थीं। इन्हें ठीक करने के लिए उन्हें बचपन में 40 सर्जरियों से गुजरना पड़ा। तीन साल पहले उन्होंने नकली दांत बनवाए थे, ले कन जल्द ही उन्हें पहनना छोड़ दिया। मेलनी का कहना है कि वे बिना दांत के खाती रही हैं, इसलिए उन्हें इनकी कोई जरूरत नहीं है। वे विग भी नहीं लगाती हैं। इसके अवाना मेलनी विग भी नहीं लगाती। इसके बावजूद भी मेलनी न्यू यॉर्क में एक कामयाब मॉडल हैं, हांलाकि उन्होंने मॉडलिंग को करियर बनाने के बारे में कभी नही सोंचा था। अपने डिफ्रेंट लुक और स्वास्थ्य समस्या के बाद भी मेलनी न्यूयॉर्क एक सफल मॉडल हैं। न्यूयॉर्क के प्रैट इंस्टीट्यूट में आर्ट की पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक प्रयोग के तौर पर फोटो खिंचाई थी। फिर उन्होंने एक फोटोग्राफर को ईमेल किया, जिसके बाद फोटोग्राफर ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। 7 साल से मॉडलिंग कर रहीं मेलनी के पास काम की कमी नहीं है और आज वो एक साफम मॉडल हैं।