
बच्ची की हालत को देखकर मां-बाप समझ रहे थे अभिशाप, सच्चाई का पता लगा तो पैरों तले खिसक गई जमीन
नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शारीरिक विकृति की बात को सुनकर आपके लिए अपनी आंसूओं को रोक पाना मुश्किल होना।
मात्र 16 महीने की ये बच्ची पाकिस्तान के सिंध में रहती है। इस मासूम सी बच्ची का नाम आसिया मंघरियो है। जन्म के कुछ समय के बाद आसिया की नाक फूलने लगी।
देखते ही देखते उसकी नाक फूलकर दो टेनिस बॉल के आकार की हो गई। इस वजह से वह न ही ठीक से खा पा रही थी और न ही सो पाती थी। इस छोटी सी बच्ची के लिए इस पीड़ा को सह पाना आसान नहीं था।
आसिया के घरवाले इसे अभिशाप समझने लगे। जब उन्होंने अपनी बेटी को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि आसिया 'फ्रंटिनजल एंसेफलोसील' नाम की बीमारी से ग्रस्त है। आसिया की मां बेटी को इलाज के लिए कराची के जिन्नाह पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल सेंटर लेकर गई थी। वहां जाने के बाद डाक्टरों ने दो महीने के बाद इलाज कराने का सलाह दिया।
इसके बाद कराची के जिन्नाह पोस्ट मेडिकल सेंटर में डॉक्टर्स ने आसिया की सर्जरी की। इस आॅपरेशन को करने में तीन घंटे का वक्त लगा। इस संदर्भ में बता दें कि आसिया के मां-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। आर्थिक रूप से वे इस हद तक लाचार हैं कि घर से हॉस्पिटल की 150 किलोमीटर की दूरी तय करना उनके लिए मुश्किल था। इसके लिए उसकी मां ने अपने कंगन तक बेच दिए।
आसिया के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मुफ्त में आसिया का इलाज किया। इस आॅपरेशन के बाद आसिया अब पूरी तरह से ठीक है। आसिया के घरवाले इससे काफी खुश है। उसकी मां ने डाक्टरों धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अपने आभार को व्यक्त किया।
Published on:
17 Jun 2018 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
