
A Sheep wears ladies bra
नई दिल्ली। अंतर्वस्त्र (lingerie) यूं तो महिलाएं पहनती हैं मगर क्या कभी आपने किसी भेड़ को इसे पहने देखा है। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी भेड़ (sheep) की तस्वीरें सुर्खियों में हैं। जिसने ब्रा पहन रखी है।
दरअसल ये भेड़ गर्भवती है। प्रेगनेंसी (pregnancy) के चलते उसकी थन का आकार बड़ा हो गया है। पशु को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए भेड़ को ब्रा पहनाई गई है। इन तस्वीरों को फ्रैंकलिन वेट्स लाइफस्टाइल फार्म्स ने पोस्ट किया था। भेड़ का नाम 'रोज' है। उसके गर्भ में तीन बच्चे पल रहे थे। गर्भवती होने के कारण 'रोज' के शरीर का वजन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
भेड़ के मालिक के मुताबिक थन का आकार बढ़ने से सस्पेंसरी लिगामेंट्स (Suspensory Ligaments) को नुकसान पहुंच रहा था। यही वजह है कि भेड़ को ब्रा पहनाना पड़ा। ब्रा वाली भेड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग मालिक की तारीफ कर रहे हैं। लोगों के मुताबिक जानवर की जान बचाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए ये एक सराहनीय कदम है।
Published on:
05 Jan 2020 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
