12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक अजीबोगरीब शौक पूरा करने के लिए सिरफिरे ने लगा दी सात घरों में आग, फिर की पागलपन की हदें पार

पेशे से किसान अरिंदम की इस करतूत पर किसी को पहले विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उसने खुद अपने मुंह से यह बात कबूली तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

2 min read
Google source verification
a youth set on fire 7 houses to complete his hobbies

एक अजीबोगरीब शौक पूरा करने के लिए सिरफिरे ने लगा दी सात घरों में आग, फिर की पागलपन की हदें पार

नई दिल्ली। इस दुनिया में कई ऐसे अजीब लोग पड़े हैं जो अपने शौक पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल के बर्दवान की ऐसे ही सिरफिरे को गिरफ्तार किया है जो अपना शौक पूरा करने के लिए इतनी नीचे गिर गया की हैरान रह जाए। बता दें कि, इस शख्स का नाम अरिंदम भट्टाचार्य है जिसकी उम्र 22 साल बताई गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स ने आग लगाने और सबसे पहले बुझाने का अपना शौक पूरा करने के लिए सात घरों में आग लगा‌ दी। साहिबगंज का रहने वाला अरिंदम किसी सिरफिरे की तरह इस घटना को अंजाम दे रहा था। पेशे से किसान अरिंदम की इस करतूत पर किसी को पहले विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उसने खुद अपने मुंह से यह बात कबूली तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

365 रानियों का इकलौता 'पति' था ये राजा, हर दिन अलग रानी के साथ अलग बेडरूम में गुज़रती थी रात

अरिंदम ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि, उसके गांव में जब भी कोई आग लगती तो लोग उसे ही दोषी ठहराते। अरिंदम का कहना है कि, वो इन सब घटनाओं में शामिल नहीं होता था। उसे बार-बार दोषी ठहरने की वजह से उसके दिमाग में एक सनक ने जगह बना ली। उसे आग लगाने और सबसे पहले बुझाने का शौक होने लगा। बता दें कि उसने इस वारदात की शुरआत खटाल जलने से की और फिर धीरे-धीरे 7 घर जला दिए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि, उसने न सिर्फ इन घरों में आग लगाई बल्कि सबसे पहले पानी लेकर बुझाने के लिए भी वहीं पहुंचता था। मनोचिकित्सक का कहना है कि, ऐसे मामलों में अगर कोई गलती नहीं करें और बार-बार उसे किसी गलती के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए तो गुस्से में आकर इंसान उस अपराध को करने लगता है। अरिंदम को ऐसे इलाज की ज़रुरत है।

set on fire 7 houses to complete his hobbies" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/09/01/mn_3342104-m.png">