
एक अजीबोगरीब शौक पूरा करने के लिए सिरफिरे ने लगा दी सात घरों में आग, फिर की पागलपन की हदें पार
नई दिल्ली। इस दुनिया में कई ऐसे अजीब लोग पड़े हैं जो अपने शौक पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल के बर्दवान की ऐसे ही सिरफिरे को गिरफ्तार किया है जो अपना शौक पूरा करने के लिए इतनी नीचे गिर गया की हैरान रह जाए। बता दें कि, इस शख्स का नाम अरिंदम भट्टाचार्य है जिसकी उम्र 22 साल बताई गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स ने आग लगाने और सबसे पहले बुझाने का अपना शौक पूरा करने के लिए सात घरों में आग लगा दी। साहिबगंज का रहने वाला अरिंदम किसी सिरफिरे की तरह इस घटना को अंजाम दे रहा था। पेशे से किसान अरिंदम की इस करतूत पर किसी को पहले विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब उसने खुद अपने मुंह से यह बात कबूली तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
अरिंदम ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि, उसके गांव में जब भी कोई आग लगती तो लोग उसे ही दोषी ठहराते। अरिंदम का कहना है कि, वो इन सब घटनाओं में शामिल नहीं होता था। उसे बार-बार दोषी ठहरने की वजह से उसके दिमाग में एक सनक ने जगह बना ली। उसे आग लगाने और सबसे पहले बुझाने का शौक होने लगा। बता दें कि उसने इस वारदात की शुरआत खटाल जलने से की और फिर धीरे-धीरे 7 घर जला दिए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि, उसने न सिर्फ इन घरों में आग लगाई बल्कि सबसे पहले पानी लेकर बुझाने के लिए भी वहीं पहुंचता था। मनोचिकित्सक का कहना है कि, ऐसे मामलों में अगर कोई गलती नहीं करें और बार-बार उसे किसी गलती के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए तो गुस्से में आकर इंसान उस अपराध को करने लगता है। अरिंदम को ऐसे इलाज की ज़रुरत है।
Published on:
01 Sept 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
