
— अडोबी एक्सप्रेस ने 8 भारतीय भाषाओं में फीचर अपडेट्स जारी किए
— लाखों यूज़र्स को विविध भाषाओं और जनरेटिव एआई की शक्ति मिलेगी
नई दिल्ली। अडोबी ने अपने ऑल-इन-वन कंटेंट क्रिएशन ऐप, अडोबी एक्सप्रेस के लिए भारतीय भाषाओं के अपडेट जारी किए, जिससे भारत में लाखों लोग अपने विचारों, भावनाओं और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक डिज़ाईन बना सकेंगे। डेस्कटॉप वेब और मोबाईल पर अडोबी एक्सप्रेस के लिए इंटरफेस अब हिंदी, तमिल और बंगाली में उपलब्ध होगा, जिससे यूज़र्स अपनी स्थानीय भाषा में फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे। स्थानीय कंटेंट निर्माण संभव बनाने के उद्देश्य से डेस्कटॉप वेब के लिए अडोबी एक्सप्रेस में ट्रांसलेट फीचर दिया गया है, जो आठ भारतीय भाषाओं - हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, तमिल और तेलुगू को सपोर्ट करता है।
इसके साथ ही विद्यार्थियों से लेकर कंटेंट क्रिएटर्स तक सभी लोग अडोब एक्सप्रेस में अडोबी फायरफ्लाई पॉवर्ड जेनएआई फीचर्स (जैसे जनरेटिव फिल और जनरेटिव इमेज) का उपयोग करके स्थानीय वीडियो, फ्लायर, रेज़्यूमे, बैनर, लोगो आदि बहुत तेजी से और आसानी से बना सकेंगे। जेन-एआई पॉवर्ड अडोब एक्सप्रेस फीचर्स भारतीय भाषाओं में पेश किए।
अडोबी एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया सर्विसेज़ में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, गोविंद बालकृष्णन ने कहा, ‘‘अडोबी में हम निरंतर अपने उत्पादों में इनोवेशन लाकर अपने शक्तिशाली डिज़ाईन टूल्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचा रहे हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘अडोबी एक्सप्रेस को लाखों एक्टिव यूज़र्स के साथ भारत में तेजी से अपनाया जा रहा है और हम अनेक भारतीय भाषाओं में यूज़र-इंटरफेस और ट्रांसलेशन फीचर पेश करके विभिन्न बाजारों में कंटेंट निर्माण की बढ़ती हुई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्साहित हैं।’’
अडोबी एक्सप्रेस में नई स्थानीय भाषाओं की क्षमताओं से यूज़र्स अनेक जनरेटिव एआई-पॉवर्ड फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उन्हें टूल इंटरफेस की मदद से आठ भारतीय भाषाओं में कंटेंट का निर्माण करने की क्षमता मिलेगी। स्थानीय भाषा के यूज़र्स टूल को आसानी से नैविगेट कर सकेंगे, जिससे उनकी उत्पादकता बढ़ेगी, और वो उपयोगी फीचर्स एवं टेंपलेट्स की मदद से अपना टास्क तेजी से पूरा कर सकेंगे।
अडोबी एक्सप्रेस फ्री प्लान वेब और मोबाइल एप्लीकेशंस के लिए निशुल्क उपलब्ध है। अडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम प्लान में सभी फीचर्स शामिल हैं और इसके द्वारा यूज़र्स अपने लोगो, कलर्स, और फॉन्ट्स की मदद से ब्रांडेड कंटेंट का निर्माण कर सकते हैं। अडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम अधिकांश अडोब क्रिएटिव क्लाउड प्लांस में शामिल है या फिर अडोबी की वेबसाईट या मोबाईल एप्लीकेशन में इन-ऐप खरीद के माध्यम से स्टैंड-अलोन प्लान के रूप में खरीदा जा सकता है।
Updated on:
19 Sept 2024 12:56 pm
Published on:
19 Sept 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
