18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जू के शेरों को पसंद इंटरनेशनल ब्रांड के परफ्यूम

अगर आपके पास ढेरों ब्रांडेड परफ्यूम हैं जिन्हें अब आप उपयोग नहीं करते तो उन्हें फेंकने या लौटाने की बजाय आप उसे अब किसी तेंदुए या बाघ को भी दे सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Feb 10, 2020

जू के शेरों को पसंद इंटरनेशनल ब्रांड के परफ्यूम

जू के शेरों को पसंद इंटरनेशनल ब्रांड के परफ्यूम

सुनने में अजीब जरूर है लेकिन ब्रिटेन के नॉरफॉक के बाहम चिडिय़ाघर में रहने वाले बिग कैट्स परिवार (शेर, तेंदुए, बाघ, जैगुआर और ओसेलोट जैसी जंगली बिल्लियां आदि) को यहां आने वाले दर्शकों के परफ्यूम बहुत पसंद आते हैं। इतना कि वे इनकी सुगंध न मिलने पर दिनभर सुस्त पड़ी रहती हैं। इसलिए अब जू प्रशासन ने लोगों से अपने पुराने और काम न आने वाले सेंट और परफ्यूम जू को देने की अपील की है। लेकिन जू ने यह भी कहा कि वे ब्रांडेड कंपनियों के परफ्यूम ही लेंगे क्योंकि इन बड़ी बिल्लियों को महंगे डिजाइनर लेबल ही पसंद हैं।

जू के प्रबंधक माइक वूलहैम ने कहा कि इन सभी बिल्लियों को सबसे ज्यादा कैल्विन क्लेन का परफ्यू सबसे ज्यादा पसंद है। लेकिन हम उन्हें अलग-अलग सेंट की खुश्बू देना पसंद करते हैं। सेंट के अलावा आफ्टरशेव लोशन भी डिमांड है। इन बड़ी बिल्लियों को कौनसे परफ्यूम ज्यादा पसंद हैं इसके लिए 24 अलग-अलग ब्रांड के सेंट चीता, तेंदुए और बाघों को सुंघाए गए। इनमें पसंद की सूची में कैल्विन क्लेन का ऑबसेशन फॉर मेन सबसे ऊपर था।