
जू के शेरों को पसंद इंटरनेशनल ब्रांड के परफ्यूम
सुनने में अजीब जरूर है लेकिन ब्रिटेन के नॉरफॉक के बाहम चिडिय़ाघर में रहने वाले बिग कैट्स परिवार (शेर, तेंदुए, बाघ, जैगुआर और ओसेलोट जैसी जंगली बिल्लियां आदि) को यहां आने वाले दर्शकों के परफ्यूम बहुत पसंद आते हैं। इतना कि वे इनकी सुगंध न मिलने पर दिनभर सुस्त पड़ी रहती हैं। इसलिए अब जू प्रशासन ने लोगों से अपने पुराने और काम न आने वाले सेंट और परफ्यूम जू को देने की अपील की है। लेकिन जू ने यह भी कहा कि वे ब्रांडेड कंपनियों के परफ्यूम ही लेंगे क्योंकि इन बड़ी बिल्लियों को महंगे डिजाइनर लेबल ही पसंद हैं।
जू के प्रबंधक माइक वूलहैम ने कहा कि इन सभी बिल्लियों को सबसे ज्यादा कैल्विन क्लेन का परफ्यू सबसे ज्यादा पसंद है। लेकिन हम उन्हें अलग-अलग सेंट की खुश्बू देना पसंद करते हैं। सेंट के अलावा आफ्टरशेव लोशन भी डिमांड है। इन बड़ी बिल्लियों को कौनसे परफ्यूम ज्यादा पसंद हैं इसके लिए 24 अलग-अलग ब्रांड के सेंट चीता, तेंदुए और बाघों को सुंघाए गए। इनमें पसंद की सूची में कैल्विन क्लेन का ऑबसेशन फॉर मेन सबसे ऊपर था।
Published on:
10 Feb 2020 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
