27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Expensive Fish in the World: ब्रिटेन की इस मछली को चोरी करने पर हो सकती है जेल, इसलिए है इतनी कीमती

अगर विश्व की सबसे महंगी और वजनदार मछली की बात करें तो ब्रिटेन में एटलाटिंक ब्लूफिन टूना (Atlantic blufin tuna) को ही शामिल किया जाता है। जी हां इसका वजन और कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे।

2 min read
Google source verification
blufin.png

World's Most Expensive Fish: दुनिया में कई ऐसी मछलियां हैं जो आकार में काफी बड़ी हैं और महंगी भी, कई खाने में आती हैं कई नहीं। बंगाल में कई ऐसी मछलियां हैं जिनकी कीमत 1000 रुपए से 10 हजार रुपए तक होती है, उनका वजन भी काफी मात्रा में होता है लेकिन फिर भी अगर विश्व की सबसे महंगी और वजनदार मछली की बात करें तो ब्रिटेन में एटलाटिंक ब्लूफिन टूना (Atlantic blufin tuna) को ही शामिल किया जाता है। जी हां इसका वजन और कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे।

कीमत और वजन (Price and Weight)

ब्रिटेन में अटलांटिक ब्लूफिन टूना के संरक्षण के लिए इसके शिकार पर पाबंदी लगा दी गई है, इसके बावजूद अगर कोई शख्स इस मछली को पकड़ता है तो उसे जेल जाना पड़ सकता है और जुर्माना भी लग सकता है। लेकिन दूसरे देश के मछुआरे इसे खोजते रहते हैं। इसका कारण है कि मछली बाजार में इस मछली का कीमत करोड़ों में है और ये बेशकीमती है, अगर आपके पास एक या दो भी ये होती है तो आप करोड़पति बन सकते हैं।

आपको बता दें कि एटलांटिक ब्लूफिन टूना मछली 23 करोड़ रुपये तक बिकती है। ये मछली तैरने में काफी तेज होती है, इसे पकड़ना काफी मुश्किल होता है। इसका वजन अधिकतर 250 किलो होता है। इसका खून काफी गर्म होता है। इसकी लंबाई करीब 3 मीटर की हो सकती है। ये मछली इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। ये अपना पेट छोटे मछलियों को खाकर भरती हैं। 2020 में इसकी निलामी हुई थी, 12.08 करोड़ रुपए में ये बीकी थी।