
एक एलिफेंट वॉटर पार्क में हाथियों और हथिनियों का झुंड खड़ा था। लेकिन अचानक एक शख्स पानी में डूबने लगा तो एक हथिनी जल्दी से पानी में उतरी और तेजी से आगे बढ़ते हुए अपनी सूंड से उस शख्स को बचा लिया।
वास्तव में वह शख्स और कोई नहीं उसका केयर टेकर ही थी। यह घटना थाइलैंड की है। इस हथिनी खाम ला ने अपने 42 साल के ट्रेनर डेरिक थॉमसन के लिए यह सब किया। इस पांच साल की हथिनी को वह पिछले साल बचाकर इस रिजर्व में लिया था तब से ही दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉडिंग है।
दरअसल, थॉमसन ने पानी में डूबने की एक्टिंग की थी। वह लोगों को यह बताना चाहता था कि एक मनुष्य और एक जीव के बीच कितना सुखद रिश्ता हो सकता है।
Published on:
18 Oct 2016 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
