28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब हाथी ने बचाई अपने केयर टेकर की जान, देखें वीडियो

एक शख्‍स पानी में डूबने लगा तो एक हथिनी जल्‍दी से पानी में उतरी और तेजी से आगे बढ़ते हुए अपनी सूंड से उस शख्‍स को बचा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Oct 18, 2016

एक एल‍िफेंट वॉटर पार्क में हाथियों और हथ‍िन‍ियों का झुंड खड़ा था। लेकिन अचानक एक शख्‍स पानी में डूबने लगा तो एक हथिनी जल्‍दी से पानी में उतरी और तेजी से आगे बढ़ते हुए अपनी सूंड से उस शख्‍स को बचा लिया।

वास्‍तव में वह शख्‍स और कोई नहीं उसका केयर टेकर ही थी। यह घटना थाइलैंड की है। इस हथिनी खाम ला ने अपने 42 साल के ट्रेनर डेरिक थॉमसन के लिए यह सब किया। इस पांच साल की हथिनी को वह पिछले साल बचाकर इस रिजर्व में लिया था तब से ही दोनों के बीच बहुत अच्‍छी बॉडिंग है।

दरअसल, थॉमसन ने पानी में डूबने की एक्टिंग की थी। वह लोगों को यह बताना चाहता था कि एक मनुष्‍य और एक जीव के बीच कितना सुखद रिश्‍ता हो सकता है।

ये भी पढ़ें

image