सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चार बाघ एक बतख का शिकार करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन पानी में बतख को ये बाघ पकड़ नहीं पा रहे है। इसके बीच पानी में लुका छुपी का खेल चल रहा है। वीडियो देख सकते है कि जैसे ही कोई बाघ उसके करीब पहुंचता है वो पानी में डुबकी लगा देती है और फिर दूसरी जगह निकलती है। बतख के आगे चारों बाघ हारकर थक जाते है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है।