नई दिल्लीPublished: Mar 03, 2023 04:41:55 pm
Tanay Mishra
Humans Vs. Aliens: अलग-अलग लोगों ने इस साल के लिए अलग-अलग भविष्यवाणियाँ की हैं। इनमें से कुछ तो ऐसी हैं जिन्हें सुनकर आपकी हँसी छूट जाएगी। पर कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। इसी तरह की एक भविष्यवाणी एक शख्श ने इस साक के लिए की है।
सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में लोग अलग-अलग कामों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग इसका इस्तेमाल काम की इन्फॉर्मेशन देने या लेने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग अजीबोगरीब दावें करने के लिए। सोशल मीडिया के होने से सभी को अपनी बात कहने का एक प्लेटफॉर्म मिल गया है। हालांकि ऐसे लोगों के दावों में ज़्यादा सच्चाई नहीं होती, पर इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे करने वाले लोगों की कमी नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक और अजीबोगरीब दावा किया गया है। टिकटॉक पर एक शख्स ने एक अजीब दावा करते हुए इस साल के लिए एक बेहद ही अजीबोगरीब भविष्यवाणी की है।