28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिस्कवरी चैनल के इस शो को देखकर इस शख्स के दिमाग पर चढ़ा ऐसा भूत, अब करने लगा यह काम

राज इस शो से इस कदर प्रभावित हुआ कि बियर ग्रिल्स की तरह उसने भी कीड़े-मकोड़े, कच्ची मछली, छिपकली, घोंघे, तिलचट्टे खाना प्रारंभ कर दिया।

2 min read
Google source verification
man vs. wild

डिस्कवरी चैनल के इस शो से शख्स इस कदर हुआ प्रेरित, अब करने लगा यह काम

नई दिल्ली। डिस्कवरी चैनल में आने वाला शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के चहेते दुनिया भर में कई हैं। शो में बियर ग्रिल्स यह दिखाता है कि दुर्गम और कठिन परिस्थितियों में कैसे खुद को बचाए रखना है। इस शो में हर चीज के बारे में बारीकि से दिखाया जाता है।
अब हम इस शो से जुड़ी एक ऐसी बात आपको बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

हम यहां एक ऐसे शख्स की बात कर रहे हैं जिसने इस शो से प्रभावित होकर ऐसा काम करना शुरू कर दिया जिसे सामान्य जीवन में करना वाकई में मुश्किल है। इस शख्स का नाम राज कुमार दास है जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का रहने वाला है। राज इस शो से इस कदर प्रभावित हुआ कि बियर ग्रिल्स की तरह उसने भी कीड़े-मकोड़े, कच्ची मछली, छिपकली, घोंघे, तिलचट्टे खाना प्रारंभ कर दिया।

राज का इस बारे में कहना है कि वह करीब 7-8 साल से यह शो देख रहा है। उसे यह शो देखना बहुत पसंद है।'मैन वर्सेज वाइल्ड'में बियर ग्रिल्स मेंढक, सांप और ऐसी ही चीजें खाता है और उनकी इसी बात से प्रेरित होकर मैंने भी ऐसा करना शुरू कर दिया। राज ने आगे कहा कि पहले-पहल उसे यह सब खाने में थोड़ी परेशानी होती थी लेकिन अब ऐसा करने में मजा आता है।

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए राज ने कहा कि वह ऐसा कई सालों से कर रहा है और उसे कोई भी शारीरिक समस्या नहीं हुई। हालांकि अब उसे भूख ज्यादा लगती है जिस वजह से राज अब दिन में आठ से दस बार खाना खाता है।

राज का कहना है कि वह अपनी इस आदत से दुनिया के लोगों को परिचित कराना चाहता है और भविष्य में इसे ही पैसे कमाने का जरिया बनाना चाहता है।बता दें राज चावल के साथ दाल या सब्जी नहीं बल्कि कच्ची मछली, मेंढक, सांप इत्यादि का सेवन करता है।