11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Dog in Auto Video Viral: जब ऑटो डाइवर की गोद में बैठकर कुत्ते ने देखा बेंगलुरु

हाल ही में बेंगलुरु में ऑटो-रिक्शा में सवार एक कुत्ते का वीडियो देखकर आप भी इस बात को मान जाएंगे कि एक कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा साथई है और उसे बस प्यार चाहिए। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
dog in bengaluru auto ride

Dog in Auto Ride: पैट की अगर बात करें तो कुत्तों को सबसे पहले रखा जाता है, उन्हें इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहते हैं। आजकल शादियों में भी दुल्हा दुल्हन के साथ उनके दोस्त के तौर पर पैट कुत्ते दिखते हैं। कुत्ते न केवल आपके साथी होते हैं बल्कि रक्षक भी होते हैं, आप उनके साथ कहीं भी घूमने जा सकते हैं। हाल ही में बेंगलुरु में ऑटो-रिक्शा में सवार एक कुत्ते का वीडियो देखकर आप भी इस बात को मान जाएंगे कि एक कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा साथई है और उसे बस प्यार चाहिए। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या है

वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुत्ता ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की गोद में बैठा हुआ है और पूरा शहर घूम रहा है। साथ ही ड्राइवर बहुत ध्यान से रिक्शा भी चला रहे हैं। वीडियो में लिखा है, कुत्ते कभी भी आपकी हैसियत के पीछे नहीं भागते, वे सिर्फ आपका प्यार और उपस्थिति चाहते हैं, सबसे प्यारी और पवित्र चीज जो आज मैंने देखी है।

इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा लोगों ने इस रील को देखा है, कैप्शन में लिखा है- आज मैंने एक ऑटो ड्राइवर को सवारी के लिए अपने हूमैन को ले जाते देखा...उबर ड्राइवर: चिन्नू। दरअसल, ये बेंगलुरु में बहुत ही आम बात है, वीडियो बनाने वाले ने लिखा कि मैं 10 सालों से यहां रह रहा हूं यहां के लोग सभी को प्यार करते हैं, कन्नड़ लोग बाहर से आए लोगों को अपना बना लेते हैं, शायद ये उनके कल्चर का हिस्सा है, इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं