22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब

शातिराना तरीके से केले की आड़ में चल रहा था काली कमाई का धंधा, वायरल वीडियो देख दंग रह गए लोग

केले का सहारा लेकर दो नंबर के पैसे की चल रही थी स्मगलिंग वायरल वीडियो ( Video Viral ) में देखें कैसे पकड़ा गया चोर

Google source verification

नई दिल्ली। साल 2017 का ये वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर आज के समय में अचानक से वायरल होने लगा है। इसके वायरल ( viral video ) होने की वजह पता तब चलती है जब आप वीडियो को 1 मिनट तक आगे देख चुके होते हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे केले का सहारा लेकर दो नंबर ( black money ) के पैसे की स्मगलिंग की जा रही है। वीडियो यूं तो पुराना है लेकिन लोग इसे सोशल मीडिया साइट्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं। कहते हैं जुर्म पर जितने भी पर्दे डाल दिए जाएं एक न एक दिन वो खुल ही जाता है और सच्चाई सामने आ ही जाती है। जुर्म करने वाले को तो लगता है कि वह ऐसी ट्रिक लगाकर कभी फंसेगा ही नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है जुर्म करने वाला कितना भी शातिर क्यों न हो वो एक न एक दिन पुलिस के शिकंजे में फंस ही जाता है।