21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड ने 9 महीने तक बॉयफ्रेंड से छिपाए रखी हैरान कर देने वाली बात, म्यूचुअल फ्रेंड ने कहा बचपन में…

18 साल की उम्र में GF ने कराई थी सेक्स चेंज सर्जरी सच्चाई जान BF ने किया ब्रेकअप बॉयफ्रेंड ने कहा-धोखेबाज़ी बिलकुल बर्दाश्त नहीं

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 30, 2019

gf bf

नई दिल्ली।सिडनी ( Sydney ) के रहने वाले 20 साल के एलेक्स से उनकी गर्लफ्रेंड ने ऐसी बात छिपाए रखी जिसे जान उनके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई। एलेक्स की गर्लफ्रेंड ने उससे 9 महीने तक ये बात छिपाए रखी कि उसका जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था। एलेक्स को ये जानकारी दोनों के किसी म्यूचुअल फ्रेंड ( Mutual Friend ) ने दी। एलेक्स ने सच्चाई जानने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया उनका कहना है कि 'मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो पहले क्या थी। हम दोनों के संबंध अच्छे थे लेकिन मुझे इस बात से तकलीफ है कि उसने मुझसे ये बात छिपाई।'

जनाजे पर नमाज पढ़ रहे थे इमाम, मरे हुए शख्स को ज़िंदा देख आया हार्ट अटैक, हुए अल्लाह को प्यारे

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलेक्स को इस बात की जानकारी उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड के एक दोस्त ने दी। उसने नशे की हालत में उससे बताया कि वो एक लड़के के रूप में पैदा हुई थी। एलेक्स को उनके दोस्त ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने 18 साल की उम्र में सेक्स चेंज सर्जरी कराई थी।

1981 फीट की ऊंचाई पर बनेगा एक अजब-गजब होटल, समझ नहीं आ रहा खूबसूरत है या डरावना

एलेक्स को पहले इस बात पर भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने सीधे अपनी प्रेमिका से बात करने के सोची। जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। एलेक्स समझ गए लेकिन उन्हें लग रहा था कि उनके साथ धोखा हुआ है। उनका का कहना है कि 'अगर उसने सब सच बता दिया होता तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन वो धोखेबाज़ी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।' उनका कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार ने भी उन्हें कुछ नहीं बताया जबकि वे कई बार उनसे मिल चुके हैं। फिलहाल उनके रिश्ते को टूटे तीन हफ्ते हो चुके हैं।