
नई दिल्ली। कहते हैं मेहमान भगवान का रूप होते हैं, और खासकर शादी-ब्याह में तो मेहमानों की खातिरदारी के लिए लोग अपनी सारी जमा-पूंजियां उड़ेल देते हैं। लेकिन एक दुल्हन ने शादी में आई अपनी ही दोस्त के साथ ऐसा व्यवहार किया कि अब उसकी शादी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, दुल्हन ने अपनी दोस्त को अपनी शादी से बाहर निकाल दिया। इसकी वजह सिर्फ इतनी कि दोस्त को शादी का गलत कार्ड मिल गया था।
दोस्त अपने पार्टनर के साथ पहुंची थी शादी में
हुआ कुछ यूं था कि लड़की की प्लानिंग थी कि वो अपने दोस्त को शाम के रिसेप्शन में बुलाएगी। लेकिन गलती से दोस्त को शादी का कार्ड भेज दिया गया। दोस्त अपने पार्टनर के साथ जब शादी में पहुंची तो उन्हें 'बेइज्जती' के साथ बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दुल्हन की दोस्त का कहना है कि, 'ये अनुभव इतना खराब था कि बार-बार मेरे दिल में आ रहा था कि धरती फटे और मैं इसमें समा जाऊं।'
दोस्त ने उठाया ये कदम
हालांकि, इस अपमान के बाद दोस्त चुप नहीं बैठी। उसने एक पॉपुलर ऑनलाइन वेबसाइट के कॉलम में इस घटना का पूरा ब्यौरा पोस्ट किया ताकि दुल्हन के कारनामें का पूरी दुनिया को पता चल सके।' दोस्त ने बताया कि,'हम शादी में पहुंचे थे। खुशनुमा माहौल था लेकिन खाने से पहले ही ब्राइड्समेड ने आकर कहा कि मुझे इस वक्त यहां नहीं होना चाहिए थे। उसने कहा कि दुल्हन मुझे लेकर गुस्सा हो रही है क्योंकि मेरे लिए कोई इंतजाम नहीं हुआ है।' दोस्त ने कहा कि ये सब सुनकर बेहद खराब लगा।
मेहमानों में बनने लगी बातें
दुल्हन की दोस्त ने बताया कि,'वह लड़की इस तरह व्यवहार कर रही थी, मानों हम जबरदस्ती शादी में घुस आए थे। लेकिन खुशकिस्मती से मेरे पास इन्विटेशन कार्ड था, जो मैंने उसे दिखा दिया।' हालांकि, ब्राइड्समेड ने इतने पर भी अपनी गलती नहीं मानीं और आखिरकार दोस्त को शादी छोड़कर जाना ही पड़ा। यही नहीं, दोस्त के मुताबिक दुल्हन ने वहां आए मेहमानों को भी पूरी घटना के बारे में बता दिया, जिसने स्थिति को और बदतर बना दिया।
Updated on:
31 Aug 2019 10:31 am
Published on:
31 Aug 2019 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
