
यह भी पढ़ें-#pmmodiondiscovery ने ट्विटर पर ला दिया है भूचाल
दरअसल, वैशाली ( Vaishali ) के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर की रहने वाली एक गर्भवती औरत के पेट से बुधवार को खून निकलने लगा। परिजनों ने उसे मामूली जख्म समझ कर उसकी मरहम पट्टी कर छोड़ दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद दर्द बढ़ता गया। घरवालों ने समझा कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिसके बाद वह उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे।
अस्पताल में डिलीवरी के दौरान डाक्टरों को जब गोली मिली तो वे हैरान रह गए। डॉक्टरों ने उसके पेट से 315 बोर की गोली निकाली। गनीमत रही के गोली पेट में पल रहे बच्चे को नहीं लगी। बच्चा बाल-बाल बच गया।
बता दें कि गोली कब, क्यों और कैसे लगी इसकी महिला को जानकारी नहीं है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पेट में गोली लगने के बावजूद मां-बच्चे को कोई नुकसान नहीं होना भगवान का चमत्कार है। फिलहाल यह मामला पुलिस के पास है। पुलिस जांच में ही सामने आ पाएगा की आखिर मामला क्या था।
Updated on:
01 Aug 2019 07:39 pm
Published on:
01 Aug 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
