24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिनों तक परिक्रमा करते ही ठीक हो जाता है लकवे का मरीज, होते हैं और भी चमत्कार

Butati Dham : बूटाटी धाम में होते हैं अनोखे चमत्कार, राजस्थान में स्थित है ये मंदिर ये मंदिर चतुरदाज जी महाराज के नाम से भी है मशहूर

less than 1 minute read
Google source verification
butati.jpg

,,

नई दिल्ली। देश में कई ऐसे चमत्कारी मंदिर है जिनके किस्से अनोखे हैं। इन्हीं में से एक मंदिर राजस्थान में स्थित है। जिसका नाम बूटाटी धाम है। मान्यता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकमानाएं पूरी होती हैं। साथ ही लकवे के शिकार रोगियों को राहत मिलती है।

विज्ञान के पास जब सवालों के जवाब खत्म हो जाते हैं, तब भगवान अपना चमत्कार दिखाते हैं। ऐसा ही अद्भुत नजारा राजस्थान के नागौर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित कुचेरा नामक कस्बे में देखने को मिलता है। यहां बूटाटी धाम है, जिसे चतुरदास जी महाराज मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बूटाटी धाम में हर दिन सैकड़ों लोग लकवा का जादूई इलाज कराने आते हैं।

मान्यता है कि लकवे से पीड़ित मरीज को लगातार 7 दिनों तक मंदिर की परिक्रमा लगानी पड़ती है। परिक्रमा पूरी करने के बाद मरीज को एक हवन में हिस्सा लेना होता है। हवन समाप्त होने के बाद कुंड की भभूती मरीज को लगाई जाती है, जिसके बाद उसके सभी रोग दूर हो जाते हैं। ये पूरी प्रक्रिया किसी चमत्कार से कम नहीं है। सबसे पहले तो मरीज की बीमारी खत्म हो जाती है। इसके अलावा जो बोल नहीं पाते उनकी भी समस्या का समाधान हो जाता है।