
वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इसमें मौत का स्लो मोशन देखने को मिल रहा है। मौत पीछे खड़ी, लेकिन फिर भी समय का इंतजार है। बता दें कि अगर आपका मन कठोर हो तो ही इस वीडियो को देखें।
वाइल्डलाइफ का सबसे बेहतरीन वीडियो
इस वीडियो को आईएफएस गौरव शर्मा ने शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'वाइल्डलाइफ का सबसे बेहतरीन वीडियो।'
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता, हिरण को अपने पंजों में लिए बीच सड़क पर बैठा। हिरण बार—बार चीते के चंगुल से बचने का प्रयास करता है, लेकिन चीता चौंकना रहता है और वह हिरण के हर प्रयास को असफल कर देता हैं। कुछ देर तक दोनों के बीच नोंकझोंक चलती हैं, लेकिन कुछ ही देर बार चीता, हिरण के गर्दन दबोचकर सड़क के दूसरे किनारे पर ले जाता है। जहां उसकी मां भोजन का बेसब्री से इंतजार कर रही होती है। इसके बाद दोनों मिलकर हिरण का काम तमाम कर देते हैं।
देख चुके हैं 26 हजार से ज्यादा लोग
2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमोनल हो रहे हैं। इस वीडियो को कुछ लोग वाइल्डलाइफ का एक हिस्सा बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये काफी दर्दनाक और आंसू ला देने वाला वीडियो है।एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं जिनके पास सुरक्षा करने के लिए चार कमरों की दीवार है। हर दूसरे मिनट में उनके लिए जीवन एक चुनौती है। बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 26.2 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Updated on:
21 Dec 2020 11:28 am
Published on:
21 Dec 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
