20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें Video : चीते के पंजों में फंसा हिरण, मौत से पहले किए कई प्रयास, आखिर हार गया जिदंगी की जंग

-2 मिनट 20 का वाइल्डलाइफ का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।-चीते ने सड़क के बीचोबीच किया हिरण का शिकार। हिरण ने किए कई प्रयास लेकिन बचा नहीं पाए अपनी जिंदगी।-चीते और हिरण का वीडियो अब तक देख चुके हैं 26.2 हजार से लोग। मिल चुके हैं हजारों में लाइक्स।  

2 min read
Google source verification
bear.jpg

वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इसमें मौत का स्लो मोशन देखने को मिल रहा है। मौत पीछे खड़ी, लेकिन फिर भी समय का इंतजार है। बता दें कि अगर आपका मन कठोर हो तो ही इस वीडियो को देखें।

Video: 2 पहाड़ों के बीच रस्सी पर ऐसा कारनामा पहले नहीं देखा होगा आपने

वाइल्डलाइफ का सबसे बेहतरीन वीडियो
इस वीडियो को आईएफएस गौरव शर्मा ने शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'वाइल्डलाइफ का सबसे बेहतरीन वीडियो।'

पानी से नहीं, आग से नहाता है ये साधु, 84 बार कर चुका है स्नान

क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीता, हिरण को अपने पंजों में लिए बीच सड़क पर बैठा। हिरण बार—बार चीते के चंगुल से बचने का प्रयास करता है, लेकिन चीता चौंकना रहता है और वह हिरण के हर प्रयास को असफल कर देता हैं। कुछ देर तक दोनों के बीच नोंकझोंक चलती हैं, लेकिन कुछ ही देर बार चीता, हिरण के गर्दन दबोचकर सड़क के दूसरे किनारे पर ले जाता है। जहां उसकी मां भोजन का बेसब्री से इंतजार कर रही होती है। इसके बाद दोनों मिलकर हिरण का काम तमाम कर देते हैं।

इस राजकुमारी की खूबसूरती की वजह से एक साथ हजारों घरों में छा गया था मातम, आज भी बना है रहस्य

देख चुके हैं 26 हजार से ज्यादा लोग
2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमोनल हो रहे हैं। इस वीडियो को कुछ लोग वाइल्डलाइफ का एक हिस्सा बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये काफी दर्दनाक और आंसू ला देने वाला वीडियो है।एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं जिनके पास सुरक्षा करने के लिए चार कमरों की दीवार है। हर दूसरे मिनट में उनके लिए जीवन एक चुनौती है। बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 26.2 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।