17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 साल के बच्चे के मुंह से डॉक्टरों ने निकाले 526 दांत, कहा- ‘दुर्लभ है ये’

चेन्नई में 7 साल के बच्चे के मुंह से निकाले गए 526 दांत बच्चे के दाहिने जबड़े में थी सूजन ये दुर्लभ सर्जरी चली पांच घंटे तक

2 min read
Google source verification
omg

नई दिल्ली।चेन्नई ( Chennai ) में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक 7 साल के बच्चे के मुंह से डॉक्टरों ने करीब 526 दांत निकाले हैं। इस दुर्लभ ( rare ) मामले में पीड़ित बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन की शिकायत थी। मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उसे 4x3 सेमी का ट्यूमर है। बच्चे के माता पिता ने पहली बार इस सूजन को तब देखा जब वो तीन साल का था। डॉ सेंथिलनाथन ने बताया कि इस बीमारी को कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम ( Compound Composite Ondontome ) कहते हैं। बता दें कि पूरी दुनिया में ये पहली सर्जरी ( surgery ) होगी जब किसी बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले गए हों। शहर के सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल में इस सर्जरी को किया गया।

मात्र 9 रुपए के लालच में गुजरात के बस कंडक्टर को हुआ 15 लाख का नुकसान, जानें क्या है पूरा माजरा

जब बच्चे का एक्स-रे और सीटी-स्कैन किया गया तो उसमें कई सारे छोटे-छोटे अल्पविकसित दांत दिखाई दिए। जिसके बाद डॉक्टरों ने देर न करते हुए बच्चे की सर्जरी की। सेंथिलनाथन ने कहा, "हमने ऑपरेशन कर लड़के के मुंह से छोटे, मध्यम और बड़े आकार के कुल 526 दांत निकाले।" बारीकी से इस सर्जरी करते हुए डॉक्टरों को पांच घंटे का वक्त लगा गया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे की हालत सामान्य है और वो धीरे-धीरे ठीक हो रहा है और सर्जरी के बाद बच्चे के मुंह में केवल 21 दांत बचे हैं। फिलहाल, दोबारा दांत निकलने की संभावना बहुत कम ही है लेकिन डॉक्टर ये नहीं बता पा रहे हैं कि ऐसा किस वजह से ऐसा हुआ है।

गर्लफ्रेंड ने 9 महीने तक बॉयफ्रेंड से छिपाए रखी हैरान कर देने वाली बात, म्यूचुअल फ्रेंड ने कहा बचपन में...