12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मंदिर के लगाने होते हैं ग्यारह चक्कर, निश्चित तौर पर होती है हर इच्छा पूरी

काफी समय पहले एक भक्त Chilkur Balaji Temple में वीजा लगा देने की मांग लेकर आया था। कुछ समय बाद उसकी ये मन्नत पूरी हो गई।

2 min read
Google source verification
balaji

देश में धार्मिक स्थलों की कोई कमीं नहीं है। हर जगह की अपनी एक अलग खासियत और पहचान है। लोग इनके प्रति गहरी श्रद्धा भी रखते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही धार्मिक स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 'वीजा टेंपल' के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल इस मंदिर के बारे में लोगों की मान्यता है कि यहां नारियल चढाने से वीजा आसानी से मिल जाती है। भगवान बालाजी के इस मंदिर में दूर-दराज से लोग दर्शन के लिए आते हैं।

हैदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओसमान सागर लेक के तट पर ये मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि यदि सच्चे मन से कोई भी भक्त मंदिर की 11 परिक्रमा कर बालाजी से जो कुछ भी मांगता है उसे वो निश्चित तौर पर मिलता है।

ये भी पढ़ें: यहां मन्नत पूरी होने पर लोग अपने साथ करते हैं कुछ ऐसा जिसे जान सिहर जाएगी रूह

मन्नत पूरी हो जाने पर यहां दोबारा आकर मंदिर की 108 परिक्रमा कर भगवान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। करीब 500 साल पहले बने इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। इसी के चलते'वीजा टेंपल' की गिनती हैदराबाद के सबसे पुराने मंदिरों में की जाती है।

ऐसा कहा जाता है कि काफी समय पहले एक भक्त यहां वीजा लगा देने की मांग लेकर आया था। कुछ समय बाद उसकी ये मन्नत पूरी हो गई। ये बात स्थानीय इलाकों में आग की तरह फैल गई जिसके बाद लोग वीजा लगाने के लिए इस मंदिर में आते हैं। हालांकि मंदिर में लोग कई अन्य मन्नतों के साथ भी आते हैं।

इस मंदिर में हर हफ्ते 75,000 से 1,00,000 भक्त आते हैं और अनाकोटा,ब्रहृमोत्सव और पूलंग जैसे पर्व पर यहां भक्तो की संख्या दो लाख से पार हो जाती है। इससे आप समझ सकते हैं कि ये मंदिर किस हद तक फेमस है। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां न तो आपको कोई दान-पेटी मिलेगी और न ही मंदिर में VIP Culture को मान्यता दी गई है।

ये भी पढ़ें

image