15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: इंसान को काटने बाद तड़प कर मर गया Cobra सांप, पूरी तरह से स्वस्थ है शख्स

इंसान को डसने के बाद Cobra सांप की मौत जबकि पीड़ित व्यक्ति अभी है जिंदा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 26, 2020

cobra_snake_died_after_torturing_policeman_in_jharkhand.jpg

,,

नई दिल्ली। सांप (snake) के काटने से लोगों की मौत के खबरे आए दिन आती रहती हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि सांप ने किसी इंसान को डसा और स्वयं उस सांप की मौत हो गई हो। जीं हां, ये सुनने में हैरान करने वाला जरूर है लेकिन सच है। झारखंड (Jharkhand) में कोबरा सांप (cobra snake) ने एक व्यक्ति को काट लिया और उसके बाद उसकी खुद मृत्यु हो गई।

कैदियों पर होगा Corona Vaccine का टेस्ट! बदले में आधी हो जाएगी सजा, जानें क्या है मामला?

दरअसल, पूरा मामला झारखंड के जामताड़ा (jamtara in jharkhand) जिले के बागडेहरी गांव का है। यहां जहरीले कोबरा सांप ने एक व्यक्ति को काटा और उस शख्स को कुछ नहीं हुआ बल्कि सांप ही मर गया। रिपोर्ट के अनुसार, बागडेहरी थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) चरण बोपोय सुबह अपनी ड्यूटी के लिए निकल रहे थे। तभी एक कोबरा ने उन्हें डंस लिया।

क्या एक भी शाकाहारी व्यक्ति Corona से संक्रमित नहीं हुआ है? जानें क्या है सच

पुलिसवाले को काटने के बाद सांप बाहर जाने लगा लेकिन घर से बाहर निकलने के पहले ही वो छटपटाने लगा और मर गया। सांप के मरने के बाद बोपोय थाना गए और फिर वहां से अस्पताल। डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि उन पर सांप के काटने का कोई असर नहीं हुआ वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस घटना को जानने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है कि आखिर कैसे एक नाग इंसान को काट कर मर गया।