30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल मज़े के लिए जोड़े ने कराया DNA Test, रिजल्ट आने के बाद टूटा दोनों का रिश्ता

अपनी फैमिली ट्री के बारे में जानने के लिए जोड़े ने कराया डीएनए टेस्ट परिणाम में पता चला शख्स का एक पूर्वज था सीरियल किलर प्रेमिका ने प्रेमी से तोड़ा रिश्ता

2 min read
Google source verification
Dna test

Dna test

नई दिल्ली। रोजमर्रा के एक ही रूटीन से बोर होने पर लोग तरह-तरह की चीजें करते हैं। जैसे कहीं घूम आना, किताबें पढ़ना और वो काम करना जो उन्हें पसंद होता है। सोशल मीडिया ( social media ) की वेबसाइट रेडिट ( Reddit ) पर एक शख्स ने ऐसा पोस्ट किया कि हर कोई हैरान रह गया। 26 साल के शख्स ने बताया कि उसकी 27 साल की प्रेमिका अपनी रोज की वही ज़िंदगी से बोर हो गई थी। उसने मस्ती-मस्ती में अपने बॉयफ्रेंड से उसका डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा। महिला को लगा यह डीएनए टेस्ट करवाना कितना उत्साह भरा होगा लेकिन टेस्ट का परिणाम आने के बाद जो हुआ वह इस जोड़े के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

जब मां की कोख में ही भिड़ गए दो बच्चे, वीडियो हो गया वायरल

इस वेबसाइट की मदद से कराया डीएनए टेस्ट

बता दें कि जोड़े के dna A Test करवाने के बाद जो खुलासा हुआ उससे प्रेमी-प्रेमिका अलग हो गए। शख्स पोस्ट पर लिखता है कि "एक महीने पहले मेरी प्रेमिका और मैंने सोचा कि हमारे फैमिली ट्री के बारे में अधिक जानने के लिए Ancestry.com की मदद से डीएनए टेस्ट कराना मजेदार होगा।" शख्स ने बताया कि Ancestry.com वाकई में सही जानकारी देता है। जोड़े का नाम उजागर न करते हुए एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि DNA टेस्ट के बाद जो नतीजा निकला उससे दोनों का रिश्ता टूट गया। शख्स ने खुलासा किया कि उसके पूर्वजों में से एक "कुख्यात सीरियल किलर ( serial killer ) था।"

रहस्यों से भरा हुआ है ये गांव यहां कुछ भी छुआ तो भरना पड़ेगा हर्जाना

प्रेमिका ने प्रेमी से तोड़ा रिश्ता

जोड़े के सामने यह खुलासा होने के बाद उन्होंने बहुत कोशिश की कि यह सब जानकारी गलत साबित हो जाए। लेकिन जब सारी कड़ियां जोड़ी गईं तो सारी जानकारी सच निकली। वाकई में महिला के बॉयफ्रेंड का एक पूर्वज कुख्यात सीरियल किलर ( Serial killer ) था। Ancestry.com द्वारा किया गया यह खुलासा जब सही निकला तो प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड को यह कहकर छोड़ दिया कि 'वह इंसान कैसा भी हो लेकिन उसकी रगों में एक सीरियल किलर का खून ही दौड़ रहा है।' यह कहते हुए महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। गर्लफ्रेंड के छोड़ जाने के बाद शख्स अब सोशल मीडिया पर लोगों से सलाह मांग रहा है कि वह अपनी प्रेमिका को दोबारा कैसे जीत सकता है।

12 साल की इस लड़की ने अपने लिए खरीदी BMW कार, जाने कैसे हुआ ये कमाल

Story Loader