13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल, मोटल और रेस्टोरेंट के बीच का फर्क आपको भी करता है कन्फ्यूज? यहां जानें

Hotel-Motel and Restaurant : अक्सर हमारे सामने होटल, मोटल और रेस्टोरेंट जैसे टर्म आते हैं। लेकिन इनके असल में मायने क्या हैं ये 90 फीसदी लोगों को नहीं पता होता है। आज हम आपको इन तीनों के बीच का फर्क बताएंगे।

2 min read
Google source verification
hotel_motel.png

आजकल होटल, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट जैसी डेस्टिनेशन पर आना-जाना बहुत कॉमन हो गया है। बेशक आप भी कभी न कभी गए होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस होटल, मोटल और रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट में हम जाते हैं इनमें फर्क क्या है? आमतौर पर जिंदगी में ऐसे कई टर्म्स सुनने को मिलते हैं। लेकिन इनमें फर्क क्या है इसकी पूरी जानकारी हमें नहीं होती। ऐसे में कई बार इसका ख़ामियाज़ा भी भुगतना पड़ जाता है। तो चलिए आज आपको सफर और लॉज से जुड़े ऐसे ही 3 टर्म्स के बीच का फर्क समझाते हैं, जो कई लोगों को नहीं पता है।

क्या है होटल और रेस्टोरेंट

आपको बता दें कि होटल एक ऐसी जगह है, जहां आपको अपने बजट के मुताबिक कमरा, खाना-पीना, टीवी और वाईफाई जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। इनके किचन से आपको खाना दिया जाता है तो कई बार इनके अपने रेस्टोरेंट भी होते हैं। जबकि मोटल हाईवे पर मौजूद ऐसी जगह होती है, जहां ड्राइविंग से थककर रात गुजारने के लिए कमरे दिए जाते हैं। इसके साथ कभी खाने की सुविधा मिलती है तो कभी नहीं मिलती।

यह भी पढ़े - इस देश में शराब पीने पर हो जाती है फांसी की सजा, बेचने पर 80 कोड़े अलग से

दोनों से अलग हैं रेस्टोरेंट

आप भी अपनी लाइफ में होटल में ठहरे होंगे। इनमें कई रेस्टोरेंट ऐसे होते हैं जिनका अपना रेस्टोरेंट भी होता है। यहां जाकर आप खाना भी खा सकते हैं। लेकिन हर बार रेस्टोरेंट के साथ लॉज अटैच हो, ऐसा नहीं कहा जा सकता। रेस्टोरेंट दरअसल वो जगह है, जहां लोग सिर्फ अच्छा खाना खाने के लिए जाते हैं और फिर अपने घर चले आते हैं। जबकि रिसॉर्ट छुट्टियां मनाने की जगह है। यहां खाने-पीने और रुकने के अलावा मनोरंजन की तमाम सुविधाएं और खेल-कूद की चीज़ें मौजूद होती हैं।

यह भी पढ़े - डिलीवरी ब्वॉय ने रास्ते में चट कर दिया खाना, फिर कस्टमर को मैसेज पर बताया आलसी