6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का एक ऐसा गांव, जहां आज तक नहीं हुई बारिश

दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां आजतक बरसात नहीं हुई है। क्या आप जानते है उस गांव की कहानी? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 08, 2023

yemen_al_hutaib_villaeg_never_seen_rain.jpg

Village Without Rain

Viral News : इस धरती पर एक ऐसा गांव हैं, जहां आज तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। यह खबर एकदम सच है कि इस गांव की धरती पर एक भी बूंद बारिश नहीं हुई है। महशूर गीतकार और कवि गोपालदास नीरज की यह पंक्तियां एक दम सटीक बैठती है कि "अब के सावन में शरारत ये मेरे साथ हुई, मेरा घर छोड़ के पूरे शहर में बरसात हुई।" गीतकार ने लिखने से पहले कभी सोचा भी नहीं होगा कि यह कविता हकीकत के जैसे हकीकत में देखने को भी मिलेगा। इस धरती पर ऐसा एक गांव भी है जहां बादल ऐसे रूठे हैं कि वहां आजतक बरसात की एक बूंद भी नहीं गिरी है। इस चमत्कार को आजतक तक कोई नहीं जान पाया और ना ही इसके पीछे के विज्ञान को समझ पाया। आपको सुनने में ये जरूर अटपटा लग रहा होगा लेकिन सच यह हैं कि यहां पर आज तक एक बूंद भी बारिश नहीं गिरी हैं। लेकिन फिर भी यहां लोग और जीव-जंतु बड़े आराम से अपना जीवन यापन करते हैं।

किस गांव में नहीं हुई आज तक बारिश?

मध्यपूर्व एशिया के देश यमन में अल-हुतैब नाम का गांव है जहां आजतक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है। अल-हुतैब गांव यमन की राजधानी सना के पश्चिमी हिस्से में स्थित है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल सबके मन में एक ही आता है कि आखिर इस गांव में बारिश क्यों नहीं होती? और अगर बारिश नहीं होती तो फिर यहां के लोग अपना जीवन यापन कैसे करते हैं?

क्या कारण है इस गांव में बरसात नहीं होने का?

अगर देखा जाए तो इस गांव में बारिश नहीं होने के कई बड़े वैज्ञानिक कारण हैं। सबसे मुख्य कारण समुद्रतल से इस गांव की ऊंचाई है। जैसा कि हमने पहले भी इसके बारे में बात की थी कि यह गांव लगभग 3200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। अगर हम विज्ञान की बात करें तो बादलों के बनने की प्रकिया लास्ट 2000 मीटर की ऊंचाई तक संभव है। अगर अनुमान लगाया जाए तो बादल इस गांव से काफी नीचे बनते हैं। और यही सबसे महत्पूर्ण कारण है कि इस गांव में बरसात का नामोनिशान नहीं है।

कैसे करते हैं गांववासी अपना जीवन यापन?

इस गांव में रहने वाले लोगों को बिना बारिश के अपना जीवन यापन करने में कोई मुश्किल नहीं होती। उनके अनुसार वो अपने गांव में बेहद खुश है और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके गांव में बारिश नहीं होती।