
युवक के पेट में हो रहा था तेज़ दर्द, रिपोर्ट सामने आने के बाद पैरों तले खिसक गई ज़मीन
कैनबरा। हमारे शरीर में आए दिन कोई-न-कोई बदलाव होता रहता है। जिनमें से कुछ प्राकृतिक होते हैं तो कुछ अप्राकृतिक भी होते हैं। इतना ही नहीं, शरीर में होने वाले तमाम तरह के प्राकृतिक और अप्राकृतिक बदलावों में से हम ज़्यादातर को नज़रअंजाज़ भी कर देते हैं। नतीजन आने वाले समय में हमें भविष्य में काफी गंभीर हालातों से गुज़रना पड़ता है। कई मामलों में तो ये भी देखा गया है कि हमारे शरीर में होने वाले बेहद मामूली घाव भी आगे चलकर जानलेवा साबित हो जाते हैं।
मेडिकल की मानें तो शरीर में होने वाले यही मामूली घाव कई बार कई तरह के पैरासाइटों तो हमारे शरीर में प्रवेश दे देता है। शरीर में प्रवेश करने के बाद यही पैरासाइट हमारे शरीर पर निर्भर हो कर ही जिंदा रहते हैं, जिसके लिए ये हमारे शरीर में बढ़ते रहते हैं और अंदर ही अंदर अंगों को खाते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। यह मामला आपको भविष्य में सतर्क रहने की भी सीख देगा, कि कभी भी आप शरीर में होने वाले अप्राकृतिक बदलावों को नज़रअंदाज़ न करें।
दरअसल यह पूरा मामला साल 2014 का है, 24 साल का डायलन थॉमस नाम का ऑस्ट्रेलियाई युवक घूमने के लिए बाली गया था। बाली से वापस घर लौटते वक्त थॉमस ने देखा कि उसके पेट पर गहरे लाल रंग की धारी बनी हुई है। थॉमस ने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने इसे कीड़े का मामूली काटा हुआ बताकर कुछ दवाइयां दे दी। लेकिन समय के साथ-साथ थॉमस के पेट में तेज़ दर्द होने लगा। जिसके बाद थॉमस ने पेट की जांच कराने का फैसला लिया। पेट की जांच के बाद आए रिपोर्ट्स को देखने के बाद थॉमस ही नहीं बल्कि डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।
थॉमस के पेट की जांच करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी कोई मेडिकल सर्जरी कराई होगी, जिसके दौरान उनके शरीर में एक ट्रॉपिकल मकड़ी प्रवेश कर गई थी जो अंदर ही पलने लगी थी। हालांकि डॉक्टरों ने थॉमस की सर्जरी करने के बाद मकड़ी को शरीर से बाहर निकाल दिया। लेकिन दूसरी ओर कई डॉक्टरों का मानना है कि इंसान के शरीर में मकड़ी रह ही नहीं सकती है।
Published on:
01 Jul 2018 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
