
Dog rides scooty
स्कूटी को डेली कम्यूट के लिए एक बेहतरीन व्हीकल माना जाता है। इसे आदमी तो चला सकते हैं ही, साथ ही औरतें भी आसानी चला सकती हैं। इतना ही नहीं, लाइटवेट होने की वजह से स्कूटी को बच्चे और बूढ़े भी चला सकते हैं। आपने कई बच्चों और बूढ़ों को स्कूटी चलाते हुए देखा भी होगा। पर क्या आपने एक डॉग को स्कूटी चलाते हुए देखा है? पढ़कर हैरानी ज़रूर हो रही होगी, पर ऐसा सच में हुआ है। आइए देखते हैं कैसे।
सोशल मीडिया का कमाल
आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हमें घर बैठे-बैठे दुनिया के अलग-अलग हिस्से में होने वाली घटनाओं की जानकारी तो मिलती है ही, साथ ही कमाल के और मज़ेदार वीडियो भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर छाया है। इस वीडियो में एक डॉग स्कूटी चला रहा है। हालांकि यह वीडियो लेटेस्ट नहीं है, पर इसे फिर से शेयर किया जा रहा है।
डॉग ने चलाई स्कूटी
सोशल मीडिया पर हाल ही में फिर से शेयर किए गए वीडियो में एक डॉग स्कूटी चलाता हुआ दिख रहा है। डॉग के पीछे स्कूटी पर दो आदमी भी बैठे हुए हैं। वहीं स्कूटी को चलाने का काम डॉग कर रहा है। डॉग के पीछे बैठा आदमी स्कूटी का बैलेंस बनाए रखने के लिए उसके हैंडलबार को एक-दो बार पकड़ते हुए ज़रूर दिख रहा है, पर ज़्यादातर समय यह काम डॉग ही कर रहा है।
डॉग के स्कूटी चलाने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
लोगों के मुँह से निकला वाह
डॉग को स्कूटी चलाता देखकर लोगों के मुँह से भी वाह निकल उठा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Optical Illusion: अगर 6 सेकंड में तस्वीर में छिपे दिल को ढूंढ लिया तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस
Published on:
18 Sept 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
