
नशे की तरह होती है लड़कियों में ये लत, एक बार लग जाए तो छुड़ाना होता है मुश्किल
नई दिल्ली: अक्सर आपने बच्चों को मिट्टी खाते हुए देखा होगा लेकिन बच्चे ही नहीं बल्कि काफी सारी महिलाएं और औरतें भी मिट्टी और चॉक खाने की गंदी आदत की शिकार होती हैं और उनको भी मिट्टी खाने का मन ठीक वैसे ही करता है जैसे किसी चीज़ का नशा करने पर होता है। मिट्टी खाने की आदत के पीछे एक बड़ी वजह है लेकिन ज्यादातर महिलाएं इसे कैल्शियम की कमी समझकर नजरअंदाज करते हैं जबकि ये ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है और इसके पीछे एक अलग ही वजह होती है।
इस बीमारी की वजह से होती है ये आदत
औरतों और लड़कियों में मिट्टी या चॉक खाने की आदत को जियोफेगिया नाम दिया गया है। ये पीका बीमारी से संबंधित है। इसमें किसी नशे की तरह ही मिट्टी खाने की क्रेविंग (तलब) होती है जिसमें महिलाएं खुद को मिट्टी खाने से नहीं रोक पाती हैं और फिर उन्हें आगे चलकर काफी तकलीफ होती है। बता दें कि ज्यादातर प्रेग्नेंट महिलाएं इसका शिकार होती हैं।
ज्यादातर महिलाएं जब मिट्टी खाती हैं तो बोला जाता है कि उनमें कैल्शियम की कमी है जबकि ऐसा नहीं होता है। इस बीमारी का सीधा संबंध आयरन की कमी से होता है। बता दें कि इस बीमारी में महिलाओं को बार-बार मिट्टी खाने की तलब लगती है ऐसे में जब वो बार-बार मिट्टी खाती हैं तो उनके पेट में कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं साथ ही पेट में कीड़ों की समस्या भी हो जाती है।
आपको बता दें कि मिट्टी खाने की वजह से पेट में पथरी की समस्या भी होने लगती है और आगे चलकर ये गंभीर बीमारियों को जन्म देने लगती है ऐसे में अगर आपके किसी जानकार को भी मिट्टी खाने की लत है तो आपको तुरंत ही इसका इलाज करवाना चाहिए।
Published on:
10 Jan 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
