
नई दिल्ली।दुबई में अमीरात एयरलाइन की फ्लाइट A380 की एयरपोर्ट पर रहस्यमई एंट्री ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। विदेशी मीडिया में इस वीडियो की चर्चा ज़ोरों से हो रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अमीरात की इस फ्लाइट को अब लोग 'आसमान की रानी' के नाम से बुला रहे हैं। 11 सेकंड का ये जादुई वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है।
emirates airline ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया और अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। 11 सेकेंड के इस अद्भुत वीडियो को खबर बनाने तक 63 हज़ार लोग देख चुके हैं।
वीडियो में शुरुआत के एक सेकंड में आसमान खाली लगता है फिर अगले ही सेकंड अचानक से बादलों के बीच से निकलते प्लेन को देखना अविश्वसनीय नज़ारा है। बता दें कि फ्लाइट A380 साल 2008 से 50 मंज़िलों और 73 एयरपोर्ट से होकर 10 करोड़ 50 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा रही है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट से कुछ ही ऊंचाई पर मंडरा रहे इन बादलों को ( Stratus clouds ) स्ट्रैटस बादल कहा जाता है। ये बदल 0 से 1,200 फीट तक की ऊंचाई पर कहीं भी मंडरा सकते हैं। स्ट्रैटस एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब होता है चपटा या फैला हुआ।
Published on:
01 Aug 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
