
दफ्तर में खराब परफॉर्मेंस पर कर्मचारियों को मिली ऐसी सजा जिसे जानकार नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली: अगर आप भी एक कामकाजी पुरुष या महिला हैं तो आपको अपने ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करने पर काफी सराहा जाता होगा लेकिन जब आपकी परफॉर्मेंस थोड़ी खराब होती है तब आपको कोई काम से नहीं निकालता है लेकिन थोड़ सी डांट जरूर पड़ती है। दुनिया के ज्यादातर दफ्तरों में यही होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा दफ्तर भी है जहां पर खराब प्रदर्शन करने पर कर्मचारियों को ऐसी सजा मिलती है जिसके बारे में जानकार आपकी रूह कांप जाएगी।
बता दें कि चीन के केंद्रीय हुबेई प्रांत की एक कंपनी में अप्रेजल बैठक के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि चीन में हुई इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद शायद आपको भी गुस्सा आ जाएगा। बता दें कि यहां पर कर्मचारियों की ख़राब परफॉर्मेंस के बाद उन्हें ऐसी सजा दी गयी जिसे सुनकर हर कोई सोशल मीडिया ऑफिस वालों को गालियां दे रहा है।
अब हम आपको बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला, दरअसल इस कंपनी के वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला प्रबंधक पहले तो कर्मचारियों को एक लाइन में खड़ा करती है इसके बाद उनको थप्पड़ मारने लगती है। साथ ही ये महिला इन कर्मचारियों को जमीन पर रेंगने का भी आदेश देती है। बता दें कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर बवाल हो रहा है।
ऐसा कहा जा रहा है कि ये महिला कर्मचारियों को थप्पड़ मारने में संकोच कर रही थी लेकिन फिर कर्मचारियों ने ही अनुरोध करके महिला से थप्पड़ मारने के लिए कहा तब जाकर इस महिला ने उन्हें थप्पड़ मारना शुरू किया। खैर इस वीडियो की असलियत क्या है ये हम नहीं जानते हैं लेकिन इस वीडियो का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है।
Published on:
09 Jun 2018 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
