
एटीएम मशीन से अचानक निकलने लगे नोट, जिन्हे बैग में भर रहा था एक आदमी और फिर...
नई दिल्ली। ज़रा सोचिए आप रास्ते में जा रहे हैं और अचानक आपके ऊपर पैसों की बारिश होने लगे आप खुशी के मारे झूम उठेंगे। आज जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहा हैं वहां कोई पैसों की बारिश तो नहीं लेकिन जो कुुछ हुआ वो इसे से जुड़ा हुआ लगता था और साथ ही काफी हैरान करने वाला भी था। दरअसल हुआ यूं कि लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर बिटाकॉइन मशीन से 20 पाउंड के नोट अचानक निकलने शुरू हो गए। घटना का वीडियो सामने आया तो यह वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो लंदन के बॉन्ड स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन का है। जिसमे साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मशीन से लगातार नोट निकलते जा रहे हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा था एक सिक्योरिटी का आदमी लोगों को मशीन से दूर कर रहा है और वहीं पास खड़ा एक दूसरा आदमी मशीन से निकल रहे पैसों को बैग में इकट्ठे कर रहा था। 20 सेकेंड का यह पूरा वीडियो देखेंगे तो दिखाई देगा कि मशीन में से लगातार पैसे निकल रहे हैं। मशीन से निकलता हुआ सारा पैसा जमीन पर गिर रहा था।
एटीएम मशीन से पैसे निकल रहे इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं। इस मामले पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मशीन जैकपॉटिंग बग से टकरा गई और इसी वजह से इसमें से ढेर सारा पैसा निकलने लगा।
जिस कंपनी की ये मशीन है उस कंपनी का पूरे मामले पर कहना था कि मशीन से इसलिए नोट निकलने लगे क्योंकि कोई ग्राहक इस मशीन से बड़ी मात्र में पैसे निकाल रहा था। वहीं बिटकॉइन टेक्नोलॉजी के मालिक का कहना था कि लगता है "मशीन ब्रिटेन के छोटे नोटों को संभालने के लिए संघर्ष कर रही है"।
Updated on:
12 Jun 2019 05:12 pm
Published on:
12 Jun 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
