कहते हैं ना हिम्मत बड़ी चीज होती है। वो फिर इंसान में
हो या जानवर में। इंसान में हिम्मत आई तो दशरथ मांझी ने पहाड़ खोद दिया और
इस बकरे में हिम्मत आई तो अपने से कई गुना बड़े सांड से भिड़ गया।
कहते हैं ना हिम्मत बड़ी चीज होती है। वो फिर इंसान में हो या जानवर में। इंसान में हिम्मत आई तो दशरथ मांझी ने पहाड़ खोद दिया और इस बकरे में हिम्मत आई तो अपने से कई गुना बड़े सांड से भिड़ गया।
एक मिनट से ज्यादा वक्त तक चली दोनों की हंसा देने वाली गंभीर लड़ाई में एक नजर से देखा जाए तो बकरा ही जीता क्योंकि उसने उसने से टक्कर ली जो उससे कई गुना ज्यादा ताकतवर है।
इस वीडियो को आप जरूर देखिए और उन लोगों को दिखाइए जो अपनी जिंदगी में थक कर और हार कर बैठ गए हैं।
Watch Full...and see who wins in the End!!देखिए ज़रा आख़िर में कौन जीता..!