
German shepherd
नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में लेथ्रॉप मेंटेका फायर डिस्ट्रिक्ट की एक फेसबुक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को देखकर काफी हंस रहे हैं। दरअसल मामला ही कुछ ऐसा है कि अगर आप भी इसके बारे में सुनेंगे तो खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक सकेंगे।
फेसबुक पर लेथ्रोप मंटेका फायर डिस्ट्रिक्ट द्वारा फोटो शेयर की गई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फायर ऑफिसर्स पेड़ पर चढ़े हुए कुत्ते को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कुत्ते को जमीन पर लाने के लिए एक सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक कुत्ता बिल्ली का पीछा करते हुए पहले तो पेड़ पर चढ़ गया। इस बीच बिल्ली पेड़ से कूद गई लेकिन कुत्ते को रेस्क्यू करके बचाया गया। जर्मन शेफर्ड (German Shepherd) डॉग ने एक ऊंचे पेड़ पर बिल्ली का पीछा किया। लेकिन कुत्ता नीचे नहीं उतर सका।
फायर बिग्रेड विभाग ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इससे पहले आपने सुना होगा कि फायरफाइटर्स पेड़ से बिल्लियों को बचाते हैं। लेकिन आपका कुत्तों के बारे में क्या ख्याल है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कुत्ते को सुरक्षित बचा लिया गया।
अब अगली बार कुत्ते पेड़ पर चढ़ने से पहले दो बार सोचेगा। यह पोस्ट 15 दिसंबर को शेयर की गई थी। इस पोस्ट शेयर करने के बाद से ही काफी वायरल हो रही है। इस पोस्ट को अब तक हजारों की संख्या में शेयर्स और रिएक्शन्स मिल चुके हैं।
Updated on:
22 Dec 2019 08:09 am
Published on:
22 Dec 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
