जयपुरPublished: May 17, 2023 02:40:32 pm
Tanay Mishra
Frogs Wedding Ceremony: दुनिया में शादियों के अलग-अलग रिवाज़ होते हैं। पर शादियाँ इंसानों के बीच होती हैं। पर कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहाँ जानवरों के बीच शादियाँ भी देखने को मिलती हैं। ऐसा ही मामला हाल ही में देखने को मिला जब एक मेंढक और मेंढकी की शादी हुई।
शादियों के लिए दुनियाभर में अलग-अलग रस्में और रिवाज़ होते हैं। पर कुछ शादियाँ बिलकुल हटके होती हैं। ये अनोखी शादियाँ इंसानों के बीच न होकर जानवरों के बीच होती हैं। सुनकर हैरानी हो सकती है, पर यह सच है। दुनिया में ऐसी जगहें हैं जहाँ जानवरों के बीच रस्मों और रिवाज़ो के साथ शादियाँ कराई जाती हैं। हालांकि ये शादियाँ किसी खास उद्देश्य के लिए कराइ जाती हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में भारत में भी देखने को मिला जब एक मेंढक और मेंढकी की शादी हुई।