नई दिल्ली। जर्मनी में फ्रेडरिक कुह्न नाम का एक शख्स हवा में करतब करने के लिए जाना जाता है। हर बार फ्रेडरिक ऊंची-ऊंची इमारतों पर रस्सी बांधकर उसपर बिना सहारे की चलते थे। लेकिन इस बार वे कुछ ऐसा करते हुए नज़र आए जिसे देख दिल की धड़कने रुक सकती हैं। इस बार उन्होंने 1050 की फिट पर उन्होंने रस्सी लगाकर चलने का टास्क किया। बता दें कि इतनी ऊंचाई पर हवा की रफ़्तार 70 मीटर प्रति घंटे थी और जिन बिजली के खाबों पर वे ये करतब कर रहे थे उनमें बिजली भी दौड़ रही थी। इस पूरे स्टंट के दौरान वे बिना किसी सहारे और एक हाथ में कैमरा लिए हुए थे।