21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब

1050 फिट की ऊंचाई पर चढ़ा ये शख्स कर रहा है हवा से बातें, देख बढ़ जाएंगी दिल की धड़कनें

जर्मनी के फ्रेडरिक कुह्न के करतब का अजबगजब वीडियो वायरल 70 मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार वाली हवा में बिना सहारे 1050 की ऊंचाई पर दिखाया करतब

Google source verification

image

Priya Singh

Aug 28, 2019

नई दिल्ली। जर्मनी में फ्रेडरिक कुह्न नाम का एक शख्स हवा में करतब करने के लिए जाना जाता है। हर बार फ्रेडरिक ऊंची-ऊंची इमारतों पर रस्सी बांधकर उसपर बिना सहारे की चलते थे। लेकिन इस बार वे कुछ ऐसा करते हुए नज़र आए जिसे देख दिल की धड़कने रुक सकती हैं। इस बार उन्होंने 1050 की फिट पर उन्होंने रस्सी लगाकर चलने का टास्क किया। बता दें कि इतनी ऊंचाई पर हवा की रफ़्तार 70 मीटर प्रति घंटे थी और जिन बिजली के खाबों पर वे ये करतब कर रहे थे उनमें बिजली भी दौड़ रही थी। इस पूरे स्टंट के दौरान वे बिना किसी सहारे और एक हाथ में कैमरा लिए हुए थे।