
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही एक तस्वीर में विशालकाय इंसान का कंकाल दिखाया जा रहा है और लोगों का दावा है कि ये नरकंकाल महाभारत काल के महाबली योद्धा भीम के बेटे घटोत्कच का कंकाल है।खुदाई के वक्त मिले इस कंकाल की जांच जब नेशनल ज्योग्राफिक की टीम के द्वारा कि गई तो उन्होंने पाया कि इस व्यक्ति का कद 22 फीट के करीब का रहा होगा।
खुदाई के दौरान मिली एक विशाल नरकंकाल की तस्वीर ने सोशल मीडिया के ज़रिए दुनिया भर के लोगों के बीच खलबली सी मचा दी है। काफी वायरल हो रही इस तस्वीर में एक विशालकाय इंसान का कंकाल दिखाया जा रहा है और लोगों का दावा है कि ये नरकंकाल महाभारत काल के महाबली योद्धा भीम के बेटे घटोत्कच का कंकाल है।
बताया जाता है इस विशालकाय नरकंकाल के ढाचें को एक खुदाई के दौरान बाहर निकाला गया है। इस नरकंकाल को देखने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है। बताया जाता है कि महाभारत काल के समय के मानव काफी लंबे कद वाले हुआ करते थे और यह तस्वीर उस समय के लोगों से काफी मिलती-जुलती लग रही है।
यही कारण है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नरकंकाल की यह तस्वीर भीम के बेटे घटोत्कच की बताई जा रही है, जिसे देख सभी लोग हैरान है। खुदाई के वक्त मिले इस कंकाल की जांच जब नेशनल ज्योग्राफिक की टीम के द्वारा कि गई तो उन्होंने पाया कि इस व्यक्ति का कद 22 फीट के करीब का रहा होगा।
फिलहाल लोगों को दिखाने के लिए इस कंकाल को बाहर रखा गया है। चौंका देने वाले इस नजारे को देखने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है।
Published on:
22 Oct 2016 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
