
सोशल मीडिया पर एक लड़की अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बना रही है। ये लड़की है जम्मू की र्इशा अंदोत्रा। एक ब्रिज पर गाए र्इशा के एक गाने ने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी है।
बसोहली के अटल सेतु पर अपने दोस्तों की रिक्वेस्ट पर र्इशा ने एक पंजाबी गाना गाया था। उनका ये वीडियो जबरदस्त हिट हो चुका है। अलग-अलग लोगों ने ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म्स पर शेयर किया है। उनके वीडिया को अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
र्इशा की सिंगिंग के दीवानों में जम्मू के लोग ही नहीं बल्कि देश के कोने-काेने के लोग हैं। यहां तक की र्इशा के मुरीदों में पाकिस्तानी लोग भी शामिल हैं। उन्हें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से कर्इ सिंगिंग के आॅफर मिल चुके हैं।
खास बात ये है कि र्इशा के पास स्मार्टफोन तक नहीं है। इस कारण से वह फेसबुक आैर वाॅटसअप पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं है।
Published on:
12 Dec 2016 09:34 am

बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
