
मां ने रखा था बच्ची का अजीबोगरीब नाम, मजाक उड़ा के फंस गया एयरलाइन्स का कर्मचारी
नई दिल्ली।कैलिफोर्निया के टेक्सास से आई एक अजीबो-गरीब खबर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है। लोग इस खबर का मज़ाक उड़ा रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं। एक महिला ने एयरलाइनस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के नाम को लेकर मजाक उड़ाया गया है। अपनी बच्ची के नाम का मज़ाक उड़ाए जाने पर महिला गुस्से में है। महिला का कहना है कि एयरलाइनस की एक कर्मचारी ने उसकी बेटी की तस्वीर और उसके टिकट की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। महिला ने बताया की जॉन वेयने एयरपोर्ट पर गेट एजेंट ने जब मेरी बेटी का नाम Abcde देखा तो वह हंसने लगा और मेरी बेटी की तरफ उंगली दिखाकर दूसरे कर्मचारियों से भी बातें करने लगा।
ABCDE नाम वाली इस बच्ची को बोलते ab-si-dee कह कर पुकारते हैं। महिला अपनी बेटी के साथ कैलिफोर्निया से एल पासो जा रही थी। बच्ची के बोर्डिंग पास को देखकर कर्मचारी हंसने लगे और एक दुसरे को भी दिखने लगे। बेटी के नाम का मज़ाक उड़ाए जाने पर मां को गुस्सा आना लाज़मी था। महिलांए कई बार उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत दी लेकिन वे नहीं माने। महिला ने बोला- "आप जो कर रहे हैं मैं देख और सुन सकती हूं। आप ऐसा करना बंद कर देंगे तो अच्छा रहेगा।" इसके बाद उनमें से किसी ने महिला की तस्वीर भी लेली। महिला का कहना था कि, किसी ने उन्हें बताया कि, बिना उनकी अनुमति के उनकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। महिला का कहना है कि, उसने साउथवेस्ट एयरलाइन्स से शिकायत की लेकिन दो हफ्ते बाद भी एयरलाइन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन खबर के तूल पकड़ने के बाद साउथवेस्ट एयरलाइन्स ने मांफी मांगते हुए कहा कि उस पोस्ट में कस्टमर्स के लिए सम्मान की कमी दिखती है। साथ ही कर्मचारी पर कार्यवाही करने की बात भी एयरलाइन्स की तरफ से कही गई है।
Published on:
01 Dec 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
